Edited By Pardeep,Updated: 30 Nov, 2024 09:12 PM
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य लोगों पर शनिवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद उनके आसपास के लोगों ने उन्हें घेर लिया और रुमाल और तौलिये से ढक कर उनका बचाव किया।
नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य लोगों पर शनिवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद उनके आसपास के लोगों ने उन्हें घेर लिया और रुमाल और तौलिये से ढक कर उनका बचाव किया।
माधव राष्ट्रीय उद्यान के चांदपाठा झील में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना में घायल हुए कोतवाली थाने के अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके चारों ओर घेरा बना लिया और उन्हें मधुमक्खियों से बचाने के लिए रुमाल और तौलिये का इस्तेमाल किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हमला दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ, जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और गुना से लोकसभा सदस्य एक खरपतवार हार्वेस्टर मशीन का उद्घाटन करने वाले थे। इस हमले में कुछ लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हमला सुरक्षा कारणों और फोटोग्राफी के लिए उड़ाए जा रहे ड्रोन से मधुमक्खियों के परेशान होने के कारण हुआ।
घटना के समय सिंधिया के साथ राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन और अन्य नेता मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री खरपतवार हार्वेस्टर मशीन का उद्घाटन किए बिना ही लौट गए।