Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Jan, 2026 11:57 AM

बिहार की राजधानी पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट (NEET) छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सीआईडी (CID) की फॉरेंसिक टीम ने शनिवार को अपनी जांच रिपोर्ट विशेष जांच दल (SIT) को सौंप दी है जिसमें छात्रा के साथ हुई...
Patna Girls Hostel Case: बिहार की राजधानी पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट (NEET) छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सीआईडी (CID) की फॉरेंसिक टीम ने शनिवार को अपनी जांच रिपोर्ट विशेष जांच दल (SIT) को सौंप दी है जिसमें छात्रा के साथ हुई हैवानियत के पुख्ता सबूत मिले हैं। यहां इस केस से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी अपडेट दी गई है:
FSL रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा
काफी समय से इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि छात्रा की मौत से पहले उसके साथ गलत काम हुआ था। अब फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट ने इन आशंकाओं को सच साबित कर दिया है। पटना पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार घटना के समय छात्रा ने जो अंडरगार्मेंट्स पहने थे उन पर पुरुष के स्पर्म (Sperm) के अवशेष पाए गए हैं। रिपोर्ट के तकनीकी तथ्यों से साफ है कि छात्रा के साथ मौत से पहले शारीरिक ज्यादती की गई थी। पुलिस अब इन अवशेषों की डीएनए प्रोफाइलिंग (DNA Profiling) करवा रही है ताकि इसे संदिग्धों के नमूनों से मिलाया जा सके और असली अपराधी की पहचान हो सके।
एसआईटी (SIT) की चुप्पी और पुलिस का बयान
हालांकि फॉरेंसिक टीम ने अपनी रिपोर्ट दे दी है लेकिन एसआईटी अभी भी इस मामले में आधिकारिक तौर पर बहुत कुछ बोलने से बच रही है। शनिवार देर रात पटना पुलिस ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से परखा जा रहा है।
जहानाबाद की बेटी के लिए न्याय की मांग
जहानाबाद की रहने वाली यह छात्रा पटना में रहकर डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी। एक सुरक्षित माने जाने वाले गर्ल्स हॉस्टल में उसके साथ हुई इस दरिंदगी ने हॉस्टल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रा के शरीर पर मिले जख्मों के निशान पहले ही किसी बड़ी साजिश और हमले की ओर इशारा कर रहे थे।
अगली कार्रवाई क्या होगी?
डीएनए रिपोर्ट आने के बाद हॉस्टल के आसपास मौजूद और संपर्क में रहने वाले संदिग्ध पुरुषों के सैंपल लिए जाएंगे। पुलिस यह जांच रही है कि एक 'गर्ल्स हॉस्टल' के भीतर किसी बाहरी शख्स का प्रवेश कैसे हुआ या क्या यह किसी अंदरूनी कर्मचारी की करतूत है।