Edited By Shubham Anand,Updated: 15 Nov, 2025 07:45 PM

भोपाल में पुलिस ने 21 साल के विवेक यादव को नकली नोट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी घर पर प्रिंटर और मशीन की मदद से 500 रुपए के जाली नोट छापता था। पुलिस ने उसके घर से 2.25 लाख रुपए के नकली नोट, कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य सामग्री जब्त की है।...
नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो घर पर ही प्रिंटर और अन्य उपकरणों की मदद से नकली नोट छापने का काम करता था। आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने उसके घर से 2 लाख 25 हजार रुपए से अधिक के नकली नोट, कंप्यूटर, प्रिंटर, पंच मशीन और बड़ी मात्रा में नोट बनाने की सामग्री जब्त की है। आरोपी पहले प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है, जिसका ज्ञान उसने इस अवैध काम में इस्तेमाल किया।
सूचना मिलते ही गिरफ्तारी
एडिशनल डीसीपी ज़ोन-2 गौतम सोलंकी ने बताया कि यह कार्रवाई पिपलानी थाना क्षेत्र में की गई। 14 नवंबर को सूचना मिली कि एक युवक काली शर्ट पहनकर निजामुद्दीन इलाके में 500-500 रुपए के नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर दबोच लिया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम विवेक यादव बताया, जो भोपाल के करोंद इलाके में रहता है। तलाशी में उसके पास से 500-500 रुपए के 23 नकली नोट मिले, जो पहली नजर में बिल्कुल असली लग रहे थे। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई और उससे विस्तार से पूछताछ शुरू की।
मोबाइल में मिले नकली नोट बनाने के वीडियो
पुलिस ने जब आरोपी का मोबाइल खंगाला तो उसमें नकली नोट बनाने से जुड़े कई वीडियो मिले। विवेक बार-बार ये वीडियो देखता था और तकनीक सीखकर नोट बनाता था। उसने बताया कि वह हर नकली नोट को कई बार जांचता था ताकि उसमें कोई कमी न रह जाए। आरोपी ने बताया कि वह प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है और रंगों, कागज और कटिंग की तकनीक अच्छी तरह समझता है। वह ऑनलाइन खास कागज मंगाता था, ब्लेड से उसे काटता, पेंसिल से मार्किंग करता, फिर अलग कागज पर आरबीआई की पट्टी लगाकर दोनों कागज जोड़ देता था। इसके बाद प्रिंटर से नोट का प्रिंट निकालकर उसे असली जैसा तैयार करता था। अंत में वॉटरमार्क लगाकर नोट को पूरी तरह असली जैसा बना देता था।
5 से 6 लाख रुपए के नकली नोट खपा चुका आरोपी
विवेक ने बताया कि वह अब तक करीब 5 से 6 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुका है। वह छोटे-मोटे सामान खरीदकर नकली 500 रुपए के नोट देता था और खुल्ले में असली पैसे ले लेता था। वह हमेशा ऐसे इलाकों में जाता था जो उसके घर से दूर हों, ताकि किसी को शक न हो।
घर से बरामद हुई बड़ी मात्रा में सामग्री
जब पुलिस ने उसके घर में छापा मारा तो 500 रुपए के 428 नकली नोट मिले, जिनकी कुल कीमत 2,25,500 रुपए है। इसके साथ कंप्यूटर, प्रिंटर, पंच मशीन, नोट छापने की डाई, गोंद, कटर, स्क्रीन प्लेट, वाइबल कागज, लाइट बॉक्स, स्टील स्केल और डॉट स्टेपिंग फॉयल भी जब्त किए गए। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि क्या यह काम उसने अकेले किया या इस गिरोह में और लोग भी शामिल हैं। पुलिस नकली नोटों के नेटवर्क को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।