विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुआ यह बड़ा नेता

Edited By Updated: 22 Mar, 2023 07:15 PM

big blow to bjp in karnataka before assembly elections

कर्नाटक विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के दो दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बाबूराव चिंचानसुर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए

नेशनल डेस्कः कर्नाटक विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के दो दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बाबूराव चिंचानसुर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। दो हफ्ते पहले एक अन्य भाजपा विधायक पुत्तन्ना ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

चिंचानसुर ने वर्ष 2019 में गुलबर्गा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हार में अहम भूमिका निभाई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार के अनुसार, चिंचानसुर ने कर्नाटक में हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाए जाने वाले नववर्ष के दिन (उगादी) पर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी।

शिवकुमार ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे के गृह जिले से आने वाले बाबूराव चिंचानसुर आज खरगे के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कांग्रेस में शामिल हुए हैं। मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं।” चिंचानसुर 2018 तक कांग्रेस में थे और 2013 से 2016 तक सिद्धरमैया सरकार में मंत्री भी रहे।

2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद, वह भाजपा में शामिल हो गए। खरगे के नेतृत्व की सराहना करने के अलावा चिंचानसुर ने शिवकुमार के प्रति भी आभार व्यक्त किया। चिंचानसुर ने कहा, “उन्होंने मुझ पर जो उपकार किया है, उसके लिए मैं अगले सात जन्मों तक उनका ऋणी रहूंगा।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!