केजरीवाल के प्रयासों को बड़ा झटका, डिनर में नहीं पहुंचा कोई गैर कांग्रेसी-भाजपा सीएम

Edited By Yaspal,Updated: 20 Mar, 2023 11:05 PM

big blow to kejriwal s efforts no non congressman turned up for dinner

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने के प्रयासों के तहत 18 मार्च को सात गैर भाजपा व गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने के प्रयासों के तहत 18 मार्च को सात गैर भाजपा व गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उनमें से कोई भी मुख्यमंत्री नहीं आया। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटनाक्रम को 2024 के लोकसभा चुनावों में गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस पार्टियों के गठबंधन के लिए एक सूत्रधार के रूप में उभरने की ‘आप' की महत्वाकांक्षा के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है। ‘आप' संयोजक द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार, केजरीवाल सहित आठ नेताओं के निर्धारित रात्रिभोज के बाद अगले दिन संवाददाता सम्मेलन होना था। ऑ

केजरीवाल ने आठ नेताओं के इस समूह को जी-8 करार दिया था। पत्र पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, झारखंड और पंजाब के मुख्यमंत्रियों को भेजा गया था। रात्रिभोज राष्ट्रीय राजधानी के कपूरथला हाउस में आयोजित किया जाना था। इस मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

केजरीवाल के पत्र में कहा गया था, “यह खुशी की बात है कि 'भारत के प्रगतिशील मुख्यमंत्रियों का समूह या जी -8' दिल्ली में अपनी उद्घाटन बैठक और रात्रिभोज आयोजित करेगा। अंतर-राज्यीय सहयोग के एक नए युग की शुरुआत करना बहुत अच्छा होगा।” पत्र में कहा गया था, “आइए हम 18 मार्च 2023 की शाम को दिल्ली में एक रात्रिभोज बैठक में शिरकत करें। यह हमारी पहली बैठक होगी और यह हमें समूह की आगे की राह पर चर्चा करने का अवसर देगी।”

 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!