Paytm UPI यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट: 31 अगस्त के बाद भी चलेगा आपका UPI, लेकिन करना होगा ये काम

Edited By Updated: 31 Aug, 2025 12:52 PM

big for paytm upi users your upi will work even after august 31

अगर आप Paytm UPI का इस्तेमाल करते हैं और 31 अगस्त के बाद इसके बंद होने की खबरों से परेशान हैं, तो आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है। Paytm ने साफ कर दिया है कि आपका UPI काम करता रहेगा, लेकिन कुछ खास तरह के पेमेंट्स के लिए आपको एक छोटा सा बदलाव करना...

नेशनल डेस्क: अगर आप Paytm UPI का इस्तेमाल करते हैं और 31 अगस्त के बाद इसके बंद होने की खबरों से परेशान हैं, तो आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है। Paytm ने साफ कर दिया है कि आपका UPI काम करता रहेगा, लेकिन कुछ खास तरह के पेमेंट्स के लिए आपको एक छोटा सा बदलाव करना होगा।

क्या है असली मामला?
दरअसल, Google Play और कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स से जो नोटिफिकेशन आ रहे थे, वे सिर्फ Recurring Payments यानी सब्सक्रिप्शन वाले ऑटो पेमेंट्स के लिए थे। इसका मतलब है कि अगर आप YouTube Premium, Google One Storage या किसी भी सर्विस के लिए Paytm UPI से ऑटोमैटिक पेमेंट करते हैं, तो आपको अपना पुराना @paytm UPI Handle बदलना होगा।
➤ 
वन-टाइम पेमेंट: Paytm ने बताया है कि सामान्य वन-टाइम पेमेंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आप किसी दुकान या मर्चेंट को पहले की तरह ही पेमेंट कर पाएंगे।
➤ नए UPI हैंडल: पुराने हैंडल की जगह अब आपको नए बैंक-पार्टनर वाले हैंडल्स का इस्तेमाल करना होगा, जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes और @ptsbi।


क्यों जरूरी है यह बदलाव?
यह बदलाव भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा Paytm को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में मंजूरी देने के बाद किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया के तहत, यूजर्स को नए बैंक-पार्टनर वाले हैंडल्स पर शिफ्ट किया जा रहा है। 31 अगस्त की आखिरी तारीख सिर्फ सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स के लिए दी गई है।

आपको क्या करना होगा?
Paytm यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने ऐप को खोलें और अपने UPI ID को नए हैंडल में अपडेट करें। अगर आप चाहें तो अपने रिकरिंग पेमेंट्स को किसी दूसरे UPI ऐप जैसे PhonePe या Google Pay से भी लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इन पेमेंट्स के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का विकल्प भी चुन सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!