Edited By Mansa Devi,Updated: 22 Oct, 2025 05:59 PM

मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म्स WhatsApp, Instagram और Messenger पर चैटिंग और ऑनलाइन लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये फीचर्स खासकर सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं, क्योंकि हाल के समय में ऑनलाइन स्कैम के...
नेशनल डेस्क: मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म्स WhatsApp, Instagram और Messenger पर चैटिंग और ऑनलाइन लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये फीचर्स खासकर सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं, क्योंकि हाल के समय में ऑनलाइन स्कैम के मामलों में तेजी आई है और ज्यादातर स्कैमर बुजुर्ग लोगों को निशाना बना रहे हैं।
WhatsApp के लिए नया फीचर
WhatsApp में अब यूजर को अनजान कॉलर के साथ वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करते समय अलर्ट मिलेगा। यह फीचर डिजिटल ठगी और स्कैम के मामलों में मददगार साबित हो सकता है। वहीं, Messenger पर मेटा AI पावर्ड स्कैम डिटेक्शन टूल ला रही है। इसके तहत यूजर किसी नए कॉन्टैक्ट के साथ हो रही चैट को AI रिव्यू के लिए भेज सकेंगे। यदि कोई खतरा पाया जाता है, तो यूजर को सुरक्षा के अनुसार सुझाव और गाइडेंस मिलेगा।
सभी प्लेटफॉर्म के लिए पासकी सपोर्ट
मेटा ने अपने सभी प्लेटफॉर्म्स पर Passkey सपोर्ट लागू कर दिया है। इसके जरिए यूजर फेस वेरिफिकेशन या फिंगरप्रिंट जैसे डिवाइस-लेवल ऑथेंटिकेशन से साइन-इन कर सकते हैं। कंपनी ने यूजर्स से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिक्योरिटी चेकअप और WhatsApp पर प्राइवेसी चेकअप करने की भी अपील की है।
सरकार के साथ मिलकर अभियान
मेटा दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर 'स्कैम से बचो' अभियान भी चलाएगी। इस अभियान में सीनियर सिटीजन को वीडियो कंटेंट के माध्यम से स्कैम को पहचानने और उनसे बचने के तरीके सिखाए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी डिजिटल लिटरेसी और ऑनलाइन सेफ्टी को बढ़ाने वाले सक्षम सीनियर प्रोग्राम्स को भी सपोर्ट करेगी।