बॉयफ्रेंड को छोड़ा, फिर बिजनेसमैन से रचाई शादी… अब पति से भी दूर! जानिए कहां और कैसे जी रही हैं ये Bigg Boss Star?

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 12:21 PM

bigg boss winner divya agarwal complicated love life

फिल्म और टीवी जगत में एक्टर्स की निजी जिंदगी खासकर उनकी लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। ऐसे कई कपल रहे हैं जिन्होंने साथ घर बसाने का सपना देखा लेकिन शादी से पहले ही उनके रास्ते अलग हो गए। आज हम बात कर रहे हैं 'बिग बॉस ओटीटी 1' की विनर दिव्या...

नेशनल डेस्क। फिल्म और टीवी जगत में एक्टर्स की निजी जिंदगी खासकर उनकी लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। ऐसे कई कपल रहे हैं जिन्होंने साथ घर बसाने का सपना देखा लेकिन शादी से पहले ही उनके रास्ते अलग हो गए। आज हम बात कर रहे हैं 'बिग बॉस ओटीटी 1' की विनर दिव्या अग्रवाल की जो अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपनी निजी ज़िंदगी खासकर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और मौजूदा शादी को लेकर लगातार चर्चा और ट्रोलिंग का शिकार बनती रही हैं।

PunjabKesari

वरुण सूद से ब्रेकअप और अचानक शादी

दिव्या अग्रवाल कई सालों तक एक्टर वरुण सूद के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही थीं। दोनों अक्सर साथ घूमते-फिरते देखे जाते थे यहां तक कि उन्होंने साथ में घर भी लिया था और एक फिल्म में भी काम किया था। उनके परिवार भी एक-दूसरे से मिल चुके थे और शादी की प्लानिंग भी चल रही थी।

यह भी पढ़ें: अनोखा देश जहां लड़कियां नहीं बना सकतीं पोनीटेल, अंडरवियर के रंग भी होते हैं तय, वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर

लेकिन अचानक दिव्या ने वरुण से रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया। इस ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। वरुण से अलग होने के कुछ ही समय बाद दिव्या ने एक बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली और जल्द ही शादी भी कर ली जिससे फैन्स और भी हैरान रह गए। दिव्या अग्रवाल ने खुद बाद में कबूल किया था कि उन्होंने वरुण को धोखा दिया था।

PunjabKesari

अपूर्व संग रिश्ते में 'ट्विस्ट'?

दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर ने साथ में कई इंटरव्यू दिए हैं जहां दिव्या ने अपनी लव स्टोरी भी बताई। हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनके पति अपूर्व शुरुआत में इस शादी के लिए राज़ी नहीं थे और आज भी वह शादी के 'कॉन्सेप्ट' पर पूरी तरह यकीन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा था, "लेकिन हम साथ में खुश हैं।"

PunjabKesari

इन बयानों के बाद से ही दिव्या और अपूर्व के अलग रहने की खबरें तेज़ी से फैल रही हैं हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

PunjabKesari

करियर और विवादों का सफर

दिव्या अग्रवाल ने स्प्लिट्सविला 10 से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'ऐस ऑफ स्पेस 1' और फिर बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर बनीं। उन्होंने 'रागिनी MMS: रिटर्न्स 2' से एक्टिंग में कदम रखा। वह ओटीटी पर लगातार काम कर रही हैं और आखिरी बार उन्हें 'बैडएस बेगम' सीरीज में देखा गया था। प्रिंस नरूला के साथ उनका एक म्यूजिक वीडियो भी काफी पॉपुलर हुआ था।

सोशल मीडिया पर दिव्या अग्रवाल के 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपनी फिटनेस और ग्लैमरस तस्वीरों से ध्यान खींचती हैं। हालांकि वरुण से ब्रेकअप के बाद से उन्हें लेकर नेगेटिव माहौल रहा है जिसका असर उनके करियर पर भी दिख रहा है क्योंकि उन्हें अब फिल्मों में उतना काम नहीं मिलता। हाल ही में उन्होंने यह भी बताया था कि वह बच्चा नहीं चाहती हैं और ससुराल वालों की तरफ से भी इस पर कोई दबाव नहीं है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!