बिहार चुनाव में सीटों पर सस्पेंस खत्म! जीतन राम मांझी ने बताया कौन करेगा आखिरी फैसला?

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 06:26 PM

bihar elections jitan ram manjhi told who will take the final decision

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही अटकलों के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि...

नेशनल डेस्क: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही अटकलों के बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है और जो भी फैसला केंद्रीय नेतृत्व यानी नरेंद्र मोदी और अमित शाह लेंगे, वह सबको मंजूर होगा।

PunjabKesari

अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर दी सफाई

जीतन राम मांझी ने हाल ही में अपने कार्यकर्ताओं से अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा था, जिस पर काफी चर्चा हुई थी। इस बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा गया था। उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसे बयान अक्सर कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए दिए जाते हैं।

PunjabKesari

चिराग पासवान पर चुप्पी

जब जीतन राम मांझी से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधे-सीधे कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने यह जरूर कहा कि लोग 2020 से चिराग के 'चाल और चरित्र' को देख रहे हैं। उन्होंने चिराग को यह सलाह भी दी कि इस समय देश और बिहार को एनडीए की जरूरत है, इसलिए कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे गठबंधन कमजोर हो।

बीड़ी वाले बयान पर कांग्रेस की निंदा

केरल कांग्रेस ने हाल ही में एक ट्वीट में बिहार की तुलना बीड़ी से की थी, जिस पर जीतन राम मांझी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इस बयान को कांग्रेस का लोकतंत्र पर अविश्वास बताया और कहा कि कांग्रेस 'भद्दी बातें' करके अपनी पहचान बनाना चाहती है। उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!