Bihar Assembly Elections: बिहार NDA में 'सीट संकट' गहराया! चिराग बीजेपी के ऑफर से नाराज, कल बुलाई आपात बैठक

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 08:17 PM

bihar nda seat sharing chirag ljp update

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ गया है। चिराग पासवान बीजेपी के ऑफर से संतुष्ट नहीं हैं और आज की मुलाकात नहीं करेंगे। LJP ने पटना में आपात बैठक बुलाई है। बीजेपी और जेडीयू को लगभग 100-100 सीटें मिलने का अनुमान है,...

नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान बीजेपी के प्रस्ताव से असंतुष्ट हैं, जिसके चलते आज बीजेपी नेताओं के साथ उनकी कोई बैठक नहीं हो पाएगी। सूत्रों के अनुसार, चिराग खगड़िया से पटना लौटते ही रात को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस बीच, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज पटना पहुंचे हैं, ताकि सीट शेयरिंग पर दूसरे दौर की बातचीत हो सके।

बीजेपी के ऑफर से चिराग संतुष्ट नहीं
सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान बीजेपी के सीट बंटवारे के प्रस्ताव से संतुष्ट नहीं हैं, जिस कारण आज की बैठक रद्द हो गई। चिराग ने गुरुवार सुबह 10 बजे पटना में अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई है, लेकिन वे खुद इसमें शामिल नहीं होंगे। यह बैठक एनडीए के भीतर जारी गतिरोध को सुलझाने की दिशा में एक कदम मानी जा रही है।

LJP की आपात बैठक
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे आपात बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता बिहार चुनाव प्रभारी और सांसद अरुण भारती करेंगे। बैठक में पार्टी के सभी सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रमुख नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर किसी बड़े फैसले से पहले प्रमुख नेताओं से राय ली जाएगी। चिराग पासवान की अनुपस्थिति के बावजूद यह बैठक पार्टी की रणनीति तय करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।

सीट शेयरिंग पर अटका गठबंधन
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीट बंटवारे ने सबसे बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी और LJP के बीच सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। LJP (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा, "हमारी पार्टी कम से कम 43 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है। 2020 में हमने अकेले 136 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हमें सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। अकेले चुनाव लड़ने में हमें कोई दिक्कत नहीं है।" चिराग की इस नाराजगी से एनडीए की चुनावी रणनीति पर असर पड़ सकता है।

एनडीए का संभावित सीट फॉर्मूला
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीट बंटवारे की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बीजेपी और जेडीयू को क्रमशः लगभग 100-100 सीटें मिलने की संभावना है। चिराग पासवान की LJP को 25 से 35 सीटों का ऑफर दिया गया है। वहीं, हम (HAM) के जीतन राम मांझी को 7 और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के उपेंद्र कुशवाहा को 6 सीटें देने का फॉर्मूला तैयार किया गया है। कुल 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा में यह बंटवारा गठबंधन की एकजुटता पर निर्भर करेगा।

दो चरणों में बिहार चुनाव
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को दो चरणों में कराने का ऐलान किया है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी। सभी सीटों पर मतगणना 14 नवंबर को एक साथ होगी। इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है, लेकिन सीट बंटवारे का विवाद एनडीए के लिए चुनौती बन सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!