Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Dec, 2024 08:32 PM
बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां केले को लेकर दो बंदरों के बीच लड़ाई हो गई। इसके चलते रेल सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गई।
नेशनल डेस्क: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां केले को लेकर दो बंदरों के बीच लड़ाई हो गई। इसके चलते रेल सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जब प्लेटफार्म नंबर-चार पर दो बंदर आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान एक बंदर ने दूसरे बंदर पर एक वस्तु फेंक दी और यह ओवरहेड तार से टकरा गई। तार टकराने की वजह से बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया और तार टूट गई, जिसके चलते कई ट्रेनों को रोक दिया गया। हालांकि तार को ठीक करने के बाद रेल सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया, ‘‘झगड़े के दौरान अचानक एक बंदर ने दूसरे पर कोई वस्तु फेंकी। वस्तु ओवरहेड तार से टकराई और बिजली की लाइन टूट गई। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘रेलकर्मियों ने इसे तुरंत ठीक कर दिया और ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं।''