Vande Bharat Trains: वंदे भारत ट्रेन को लेकर आई बड़ी खबर: अब इन 8 स्टेशनों के लिए केवल 15 मिनट में...

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 02:41 PM

book tickets 8 vande bharat trains 15 minutes before

रेलवे से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी तेज और आधुनिक ट्रेनों में टिकट बुक करना पहले से और आसान हो गया है। भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कुछ चुनिंदा वंदे भारत ट्रेनों में आखिरी समय तक टिकट...

नेशनल डेस्क: रेलवे से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी तेज और आधुनिक ट्रेनों में टिकट बुक करना पहले से और आसान हो गया है। भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कुछ चुनिंदा वंदे भारत ट्रेनों में आखिरी समय तक टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। खास बात ये है कि अब इन ट्रेनों में सफर करने के लिए स्टेशन पहुंचने से महज 15 मिनट पहले तक टिकट बुक किया जा सकता है।

इस फैसले के पीछे रेलवे का मकसद यात्रियों को अधिक सुविधा देना और खाली सीटों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना है। इसके लिए रेलवे ने अपनी यात्री आरक्षण प्रणाली (Passenger Reservation System - PRS) में जरूरी तकनीकी बदलाव किए हैं। इस नई व्यवस्था के लागू होने से न सिर्फ यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि इन ट्रेनों की सीटें भी अधिकतम भराव के साथ चल सकेंगी।

इन 8 वंदे भारत ट्रेनों में मिलेगी आखिरी समय तक बुकिंग की सुविधा:

  1. ट्रेन संख्या 20631 – मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
  2. ट्रेन संख्या 20632 – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से मंगलुरु सेंट्रल
  3. ट्रेन संख्या 20627 – चेन्नई एगमोर से नागरकोइल
  4. ट्रेन संख्या 20628 – नागरकोइल से चेन्नई एगमोर
  5. ट्रेन संख्या 20642 – कोयंबटूर से बेंगलुरु कैंटोनमेंट
  6. ट्रेन संख्या 20646 – मंगलुरु सेंट्रल से मडगांव
  7. ट्रेन संख्या 20671 – मदुरै से बेंगलुरु कैंटोनमेंट
  8. ट्रेन संख्या 20677 – डॉ. एम. जी. आर. चेन्नई सेंट्रल से विजयवाड़ा

रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों की खाली सीटों की जानकारी अब रियल टाइम में स्टेशन पर उपलब्ध होगी और करंट बुकिंग के ज़रिए आसानी से टिकट ली जा सकेगी। इससे अचानक यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

144 वंदे भारत ट्रेनों का नेटवर्क और बढ़ेगा
इस समय देशभर में कुल 144 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर दौड़ रही हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इन ट्रेनों की औसत ऑक्यूपेंसी 100% से भी ज्यादा रही है—वित्त वर्ष 2024-25 में 102.01% और 2025-26 (जून तक) में 105.03%।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!