पटना में हिट एंड रन का कहर, तेज रफ्तार थार ने 7 लोगों को कुचला, एक की मौत, गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में लगाई आग

Edited By Updated: 08 Jan, 2026 05:41 AM

hit and run havoc in patna speeding thar crushes 7 people one dead

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम एक भीषण हिट एंड रन हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। तेज रफ्तार और बेकाबू थार गाड़ी ने सड़क पर चल रहे और आसपास खड़े करीब 7 लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई...

नेशनल डेस्कः बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम एक भीषण हिट एंड रन हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। तेज रफ्तार और बेकाबू थार गाड़ी ने सड़क पर चल रहे और आसपास खड़े करीब 7 लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित भीड़ ने थार गाड़ी में आग लगा दी।

कहां और कब हुआ हादसा?

यह हादसा पटना के दानापुर इलाके के गोला रोड पर हुआ। बुधवार की शाम अचानक एक तेज रफ्तार थार ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर मौजूद लोगों को रौंदते हुए निकल गई। अचानक हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

कई लोग गंभीर रूप से घायल

हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है

हादसे के बाद भड़की भीड़

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने हादसा करने वाली थार गाड़ी को घेर लिया और गुस्से में आकर भीड़ ने गाड़ी में आग लगा दी। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक थार गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

चालक मौके से फरार

हादसे के बाद थार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को आशंका है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग की वजह से हुआ।

इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, फरार चालक की तलाश की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!