सिर्फ ₹38,000 की छोटी सी सेविंग से बनाएं ₹17.5 लाख का बड़ा फंड, हर बेटी के पिता के लिए यह स्कीम वरदान

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 07:31 PM

build a 17 5 lakh with small savings of just 38 000 sukanya samriddhi yojana

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सरकार की बेटियों के लिए शुरू की गई एक सुरक्षित और टैक्स-फ्री बचत योजना है। इसमें सिर्फ ₹38,000 सालाना निवेश कर 21 साल में लगभग ₹17.5 लाख का फंड तैयार किया जा सकता है। योजना में 8.2% की ब्याज दर मिलती है और निवेश पर धारा...

नेशनल डेस्क:  बेटी का भविष्य हर माता-पिता के दिल में सबसे ऊपर होता है। लेकिन Education और शादी के खर्चों को देखते हुए, भविष्य की प्लानिंग करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में सरकार की एक योजना है जो न केवल बेटियों के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प है, बल्कि टैक्स छूट और गारंटीड रिटर्न के साथ आती है - सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)। अगर आप हर साल सिर्फ ₹38,000 इस योजना में निवेश करते हैं, तो आपकी बेटी की उम्र 21 साल होते-होते आपके पास लगभग ₹17.5 लाख का बड़ा फंड तैयार हो सकता है - वो भी पूरी तरह टैक्स-फ्री!

योजना क्या है और कैसे काम करती है?
सुकन्या समृद्धि योजना को भारत सरकार ने खासकर बेटियों के भविष्य के लिए शुरू किया है। इस योजना में माता-पिता या अभिभावक बेटी के नाम से खाता खुलवाते हैं। खाता बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक किसी भी समय खोला जा सकता है।

निवेश और अवधि:
न्यूनतम सालाना निवेश: ₹250
अधिकतम सालाना निवेश: ₹1.5 लाख
योजना की कुल अवधि: 21 साल
निवेश अवधि: पहले 15 साल तक ही पैसा जमा करना होता है, अगले 6 साल ब्याज अपने आप जुड़ता है।

ब्याज दर:
वर्तमान में योजना पर 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि छोटी बचत योजनाओं में सबसे अधिक है।

₹38,000 सालाना निवेश का पूरा गणित
मान लीजिए आप बेटी के नाम से हर साल ₹38,000 इस योजना में 15 वर्षों तक निवेश करते हैं।

विवरण                       आंकड़ा
सालाना निवेश               ₹38,000
कुल निवेश (15 साल)      ₹5,70,000
योजना अवधि                 21 साल
ब्याज दर                      8.2% वार्षिक
ब्याज से आय                ₹11,84,986
मैच्योरिटी अमाउंट         ₹17,54,986

मतलब, आपकी सेविंग ₹5.7 लाख की होगी और ब्याज से आप लगभग ₹11.85 लाख अतिरिक्त कमाएंगे। कुल मिलाकर, आपकी बेटी की शिक्षा या शादी के समय ₹17.5 लाख का फंड तैयार होगा।

क्यों चुनें सुकन्या योजना ही?
सरकार द्वारा समर्थित योजना: पैसा पूरी तरह सुरक्षित
ब्याज और मैच्योरिटी टैक्स-फ्री
धारा 80C के तहत टैक्स छूट
 बेटी के भविष्य के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई स्कीम

छोटी-छोटी सेविंग से बने बड़ा फंड
₹38,000 सालाना मतलब हर महीने सिर्फ ₹3,166। यानी एक आम EMI जितनी रकम। लेकिन फर्क इतना है कि ये EMI किसी लोन की नहीं, बल्कि आपकी बेटी के भविष्य की नींव बना रही है। अगर आपने समय रहते ये योजना शुरू कर दी, तो बेटी की 21वीं सालगिरह पर आप उसे सिर्फ आशीर्वाद ही नहीं, एक मजबूत आर्थिक सहारा भी दे सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!