कैशलेस क्लेम पर बड़ा फैसला: लाखों मरीजों को राहत... 1 सितंबर से कैशलेस इलाज नहीं होगा बंद

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 01:50 PM

cashless claim bajaj allianz cashless health care ahpi health insurance

1 सितंबर से बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस द्वारा कैशलेस इलाज बंद होने की जो खबरें सामने आ रही थीं, उन पर अब पूरी तरह विराम लग गया है। हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (AHPI) और बजाज आलियांज के बीच हुई अहम बैठक के बाद यह तय हुआ है कि देशभर के 15,000 से...

नेशनल डेस्क: 1 सितंबर से बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस द्वारा कैशलेस इलाज बंद होने की जो खबरें सामने आ रही थीं, उन पर अब पूरी तरह विराम लग गया है। हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (AHPI) और बजाज आलियांज के बीच हुई अहम बैठक के बाद यह तय हुआ है कि देशभर के 15,000 से अधिक अस्पतालों में कैशलेस इलाज पहले की तरह जारी रहेगा।

इस फैसले से लाखों बीमाधारकों को राहत मिली है, जो अस्पताल में भर्ती होने पर सीधे कैशलेस सुविधा का लाभ लेते हैं। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से कई लंबित मुद्दों पर समाधान का रास्ता निकाला, जिससे अब मरीजों को इलाज के दौरान आर्थिक बोझ उठाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

क्या थी बैठक की वजह?
हाल ही में बजाज आलियांज़ द्वारा कुछ अस्पतालों में कैशलेस सुविधा को अस्थायी रूप से रोकने के फैसले से मरीजों और अस्पतालों में चिंता की लहर दौड़ गई थी। AHPI की ओर से ये आरोप लगाया गया था कि बीमा कंपनियों की नीतियों के चलते अस्पतालों पर आर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे इलाज की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

बैठक के दौरान इन अहम मुद्दों पर बात हुई:

-नए अस्पतालों को समय पर पैनल में न लेना।
-वर्षों से इलाज की दरों में कोई संशोधन न होना।
-भुगतान में कटौती और अस्पष्ट नियम।
-कैशलेस अप्रूवल की अनिश्चित प्रक्रिया।
-नई टेक्नोलॉजी और दवाओं पर भुगतान को लेकर असहमति।
-डॉक्टरों के फैसलों में बीमा कंपनियों का हस्तक्षेप।
-बीमा कंपनियों द्वारा मरीजों से सीधे पैसे वसूलना।
-कैशलेस सुविधा बंद करने की चेतावनियाँ।

बैठक में बजाज आलियांज़ ने सभी मुद्दों पर गंभीरता दिखाई और भरोसा दिलाया कि 29 सितंबर 2025 तक AHPI को एक विस्तृत कार्ययोजना सौंप दी जाएगी, जिसमें सभी समस्याओं के समाधान का रोडमैप होगा। इसके अलावा, कैशलेस सेवाओं को तत्काल बहाल करने पर भी सहमति बन गई है, जिससे लाखों मरीजों को राहत मिलेगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!