Cancer Alert: ऐसा कैंसर जो हर आठ मिनट में बनता जा रहा महिलाओं का Silent Killer, इन लक्षणों को किया नजरअंदाज तो...

Edited By Updated: 21 Jan, 2026 01:19 PM

cervical cancer every 8 minutes a woman dies in india

भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक ऐसी कड़वी सच्चाई सामने आई है जिसे नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर जिसे सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) कहा जाता है आज देश की हजारों महिलाओं की जान ले रहा है। चौंकाने वाली बात...

Cervical Cancer : भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक ऐसी कड़वी सच्चाई सामने आई है जिसे नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर जिसे सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) कहा जाता है आज देश की हजारों महिलाओं की जान ले रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि हर 8 मिनट में एक भारतीय महिला इस बीमारी के कारण दम तोड़ रही है जबकि समय पर जांच और वैक्सीन से इसे पूरी तरह रोका जा सकता है।

डराते हैं आंकड़े: ग्रामीण इलाकों में ज्यादा खतरा

एम्स (AIIMS) और आईसीएमआर (ICMR) की ताजा रिपोर्ट ने इस बीमारी की गंभीरता को उजागर किया है। हर साल भारत में लगभग 1.23 लाख नए मामले सामने आते हैं। सालाना करीब 77 हजार महिलाएं इस कैंसर के कारण अपनी जान गंवा देती हैं। जागरूकता और इलाज की कमी के कारण ग्रामीण और गरीब परिवारों की महिलाएं इसकी सबसे बड़ी शिकार बन रही हैं।

PunjabKesari

आखिर क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर?

यह कैंसर मुख्य रूप से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण की वजह से होता है। यह वायरस लंबे समय तक शरीर में रहकर गर्भाशय की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और कैंसर का रूप ले लेता है। शुरुआती दौर में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते जो इसे और भी खतरनाक बना देता है।

यह भी पढ़ें: Ayushman Card: एक साल में कितनी बार करा सकते हैं मुफ्त इलाज? दूर करें 5 लाख रुपये से जुड़ी हर गलतफहमी

इन 5 लक्षणों को कभी न करें नजरअंदाज

अगर आपको नीचे दिए गए लक्षणों में से कोई भी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:

  1. असामान्य ब्लीडिंग: पीरियड्स के बीच में या शारीरिक संबंध के बाद खून आना।

  2. लगातार दर्द: पेट के निचले हिस्से या कमर में बना रहने वाला दर्द।

  3. बदबूदार डिस्चार्ज: योनि से असामान्य और खराब गंध वाला स्राव।

  4. थकान: बिना किसी खास कारण के अत्यधिक कमजोरी और थकान महसूस होना।

  5. बदलाव: यूरिन पास करते समय दर्द या परेशानी।

PunjabKesari

बचाव और इलाज: वैक्सीन ही है सुरक्षा कवच

विशेषज्ञों का कहना है कि सही उम्र में टीकाकरण (Vaccination) इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकता है। 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए 2 डोज और 15 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए 3 डोज जरूरी हैं। भारत में बनी यह वैक्सीन सरकारी केंद्रों पर बेहद किफायती (200-400 रुपये) या मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है। 30 साल की उम्र के बाद हर महिला को पेप स्मीयर (Pap Smear) या HPV DNA टेस्ट जरूर कराना चाहिए।

PunjabKesari

सरकार का हब और स्पोक मॉडल

सरकार अब पारंपरिक जांच की जगह आधुनिक HPV DNA टेस्ट को गावों तक पहुंचा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। हब और स्पोक मॉडल के जरिए सुनिश्चित किया जा रहा है कि अगर कोई महिला जांच में पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे तुरंत बड़े अस्पताल रेफर कर फॉलोअप इलाज दिया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!