Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, जाने से पहले ध्यान दें सभी श्रद्धालु

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 03:47 PM

char dham yatra in uttarakhand postponed till september 5 know the reason

उत्तराखंड में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए रोक दिया गया है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया गया...

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए रोक दिया गया है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

PunjabKesari

नवंबर तक चलती है यात्रा

उत्तराखंड की यह पवित्र यात्रा हर साल अप्रैल-मई में शुरू होती है और अक्टूबर-नवंबर में समाप्त होती है। हिंदू धर्म में इस यात्रा का बहुत महत्व है क्योंकि इसमें श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करते हैं। इसी तरह सिखों का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब भी इस यात्रा के साथ जोड़ा जाता है।

PunjabKesari

इस साल चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को हुई थी जब यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुले थे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को और केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुले थे।

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम से एक बार करें निवेश और पाएं 10 लाख का बंपर फायदा

प्रमुख धामों के कपाट बंद होने की तारीखें

यमुनोत्री और गंगोत्री: 2 नवंबर को बंद होंगे।

केदारनाथ: 15 नवंबर को बंद होंगे।

PunjabKesari

बद्रीनाथ: 18 नवंबर को बंद होंगे।

हेमकुंड साहिब: अक्टूबर में बंद होंगे।

यह यात्रा नवंबर तक जारी रहने की उम्मीद है लेकिन फिलहाल मौसम विभाग की चेतावनी के चलते इसे रोकना पड़ा है। अधिकारियों ने बताया है कि मौसम सामान्य होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!