Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 Sep, 2025 01:40 PM

हर व्यक्ति अपने भविष्य के लिए ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और उसे अच्छा रिटर्न भी मिले। इसी भरोसे को कायम करते हुए पोस्ट ऑफिस एक शानदार स्कीम लाया है। इस स्कीम में आप सिर्फ एक बार ₹5 लाख का निवेश करके बिना किसी रिस्क के...
नेशनल डेस्क। हर व्यक्ति अपने भविष्य के लिए ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और उसे अच्छा रिटर्न भी मिले। इसी भरोसे को कायम करते हुए पोस्ट ऑफिस एक शानदार स्कीम लाया है। इस स्कीम में आप सिर्फ एक बार ₹5 लाख का निवेश करके बिना किसी रिस्क के ₹10 लाख से भी ज्यादा का फायदा कमा सकते हैं।
क्या है यह स्कीम?
हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (FD) की जो एक सरकारी स्कीम है। इसमें आप एकमुश्त रकम जमा करते हैं और उस पर आपको गारंटीड ब्याज मिलता है। फिलहाल पोस्ट ऑफिस 5 साल की FD पर 7.5% सालाना ब्याज दे रहा है जोकि कई बैंकों से बेहतर है। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई खतरा नहीं होता।
यह भी पढ़ें: 40 लाख का बेचा घर, फिर भी खाती रही मार, बोले- 'तुम काली हो, मेरे बेटे के लायक नहीं,' फिर भी...
₹5 लाख से ₹15 लाख कैसे बनेंगे?
यह गणित बहुत सीधी है और इसमें आपको सिर्फ एक बार निवेश करना है:
➤ पहला निवेश: मान लीजिए आप आज ₹5 लाख पोस्ट ऑफिस FD में 5 साल के लिए लगाते हैं। 7.5% के सालाना ब्याज दर से 5 साल बाद यह रकम बढ़कर लगभग ₹7,24,974 हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: पति के कमरे की लगाई कुंडी, चुपके से आधी रात को देवर के कमरे में गई भाभी, फिर कर डाली ऐसी शर्मनाक...
➤ पहला रीइनवेस्टमेंट: इस रकम को आप फिर से 5 साल के लिए इसी स्कीम में रीइनवेस्ट कर दें। अगले 5 साल में यह बढ़कर करीब ₹10,51,175 हो जाएगी।
➤ दूसरा रीइनवेस्टमेंट: अब इस रकम को तीसरी बार 5 साल के लिए FD में जमा कर दें। 15 साल पूरे होने पर यह बढ़कर ₹15,24,149 हो जाएगी।
इस तरह आपने केवल एक बार ₹5 लाख का निवेश किया लेकिन 15 साल में आपकी रकम तीन गुना से भी ज्यादा हो गई। यानी आपको ₹10 लाख से भी ज्यादा का सीधा मुनाफा मिला। इस स्कीम में न तो हर महीने किस्त जमा करने का झंझट है और न ही कोई जोखिम। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो सुरक्षित निवेश चाहते हैं।