Latin NCAP क्रैश टेस्ट में फेल हुई Citroen C3 Aircross, सुरक्षा के लिए मिले 0 अंक

Edited By Updated: 21 Nov, 2024 11:58 AM

citroen aircross crash test latin ncap awards 0 stars for safety

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉएन अपने विभिन्न मॉडल्स को कई देशों में बेचती है। हाल ही में सिट्रॉएन की कार C3 Aircross का क्रैश टेस्ट किया गया और इस गाड़ी ने सुरक्षा के मामले में बेहद खराब अंक हासिल किए हैं। यह टेस्ट लैटिन NCAP (नई कार...

ऑटो डेस्क. फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉएन अपने विभिन्न मॉडल्स को कई देशों में बेचती है। हाल ही में सिट्रॉएन की कार C3 Aircross का क्रैश टेस्ट किया गया और इस गाड़ी ने सुरक्षा के मामले में बेहद खराब अंक हासिल किए हैं। यह टेस्ट लैटिन NCAP (नई कार मूल्यांकन कार्यक्रम) द्वारा किया गया था। Citroen C3 Aircross को फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, व्हिपलैश और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के संदर्भ में टेस्ट किया गया। लेकिन, क्रैश टेस्ट के नतीजे काफी निराशाजनक रहे।

PunjabKesari

सुरक्षा के मामले में कितने अंक मिले?

टेस्ट के बाद जारी रिपोर्ट में Citroen C3 Aircross को सुरक्षा के लिए 0 अंक मिले। इस गाड़ी ने वयस्कों की सुरक्षा के लिए केवल 33.01% अंक प्राप्त किए, जबकि बच्चों की सुरक्षा के मामले में इसे 11.37% अंक ही मिले। पैदल यात्रियों की सुरक्षा में गाड़ी ने 49.57% अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के तहत गाड़ी को 35% अंक मिले हैं।

कहां बनी टेस्ट की गई यूनिट 

PunjabKesari

लैटिन NCAP द्वारा टेस्ट किए गए यूनिट को ब्राजील में निर्मित किया गया है और इसे लैटिन अमेरिकी देशों और कैरेबियन देशों में बेचा जाता है। इस यूनिट में दो एयरबैग और ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) जैसे मानक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में भी मिलती है Citroen C3 Aircross

भारत में भी Citroen C3 Aircross को बेचा जाता है। भारतीय बाजार में इसे फ्रंट और कर्टेन एयरबैग, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हिल होल्ड, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाते हैं। इसके अलावा अन्य वेरिएंट्स में टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और रियर व्यू कैमरा भी उपलब्ध होते हैं। भारत में Citroen C3 Aircross की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.25 लाख रुपये से शुरू होती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!