भारत में लॉन्च हुआ Citroen C3 Sports Edition, Maruti Swift और Tata Punch को देगा टक्कर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Jun, 2025 03:53 PM

citroen c3 sports edition launched in india

Citroen C3 Sports Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए एडिशन में मौजूदा कीमत से लगभग 21 हज़ार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा डैशकैम और वायरलेस चार्जर जैसे वैकल्पिक एक्सेसरीज़ के लिए आपको 15 हज़ार रुपये अतिरिक्त देने होंगे।...

ऑटो डेस्क. Citroen C3 Sports Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए एडिशन में मौजूदा कीमत से लगभग 21 हज़ार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा डैशकैम और वायरलेस चार्जर जैसे वैकल्पिक एक्सेसरीज़ के लिए आपको 15 हज़ार रुपये अतिरिक्त देने होंगे। मौजूदा समय में Citroen C3 की एक्स-शोरूम कीमत 6.23 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.19 लाख रुपये तक जाती है। यह नया एडिशन कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लाया गया है, जिससे कार को ज़्यादा स्पोर्टी लुक मिलता है। हालांकि, इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह गाड़ी Maruti Wagon R, Maruti Swift, Tata Punch और Nissan Magnite को टक्कर देगी।

इंजन

PunjabKesari

Sports Edition में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके इंजन में कोई यांत्रिक बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 108.6 बीएचपी की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

खासियत

इसमें स्पोर्टी डीकल, एंबिएंट लाइट्स, स्पोर्टी पैडल किट, कस्टम स्पोर्ट थीम सीट कवर, मैचिंग कार्पेट मैट और सीट बेल्ट कुशन दिए गए हैं। ग्राहक चाहें तो अतिरिक्त भुगतान करके वायरलेस चार्जर और डैश कैम भी लगवा सकते हैं।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!