Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Jul, 2025 07:10 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान, युवा और महिलाओं का उत्थान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने डेढ़ साल में ही पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल से ज्यादा काम कर दिखाए हैं।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान, युवा और महिलाओं का उत्थान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने डेढ़ साल में ही पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल से ज्यादा काम कर दिखाए हैं।
शर्मा सवाई माधोपुर में बालेर (खंडार) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला, किसान, युवा व मजदूर इन चार वर्गों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है, जिससे विकास का उजियारा हर वर्ग तक पहुंचे।
शर्मा ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से गरीब और वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रशासन और जनता के बीच कोई खाई नहीं हो तथा कोई भी व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से छूट ना जाए। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए कृत्संकल्पित होकर काम कर रही है।

'डेढ़ साल के कार्यकाल में एक भी प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ'
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में एक भी प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृत्संकल्पित हैं। शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं उन्नयन के लिए काम कर रही है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं चेक वितरित किए।