Edited By Utsav Singh,Updated: 16 Jul, 2024 04:08 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। इस मामले में उनकी याचिका से जुड़ी बातों पर तिहाड़ जेल ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है।
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। इस मामले में उनकी याचिका से जुड़ी बातों पर तिहाड़ जेल ने दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। आपको बता दें कि तिहाड़ जेल अधीक्षक ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अरविंद केजरीवाल की याचिका का विरोध किया है, कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो को विशेष अनुमति नहीं दी जा सकती।
जेल अधीक्षक ने कहा वर्तमान में तिहाड़ जेल में लगभग 20,000 कैदियां हैं, जिनमें से कई याचिकाकर्ता से भी अधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं। दिल्ली जेल नियम, 2018 के अनुसार, सभी के लिए समान हैं और किसी भी कैदी को विशेष उपचार देना उनके अनुमति के खिलाफ होगा।
अरविंद केजरीवाल ने अपने वकीलों के साथ लंबित कई मुकदमों के संबंध में चर्चा करने और रणनीति बनाने के लिए दो अतिरिक्त बैठकें करने की मांग की है। दिल्ली हाईकोर्ट 18 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा।