अधूरी रह गई 'शांभवी' की ऊंची उड़ान: बारामती प्लेन क्रैश में को-पायलट की भी मौत, याद कर फूट-फूटकर रो पड़े रिश्तेदार

Edited By Updated: 29 Jan, 2026 11:42 AM

co pilot also died in baramati plane crash

"सितारों से आगे जहां और भी हैं..." लेकिन दिल्ली की बेटी शांभवी पाठक के लिए यह उड़ान आखिरी साबित हुई। महाराष्ट्र के बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ-साथ जांबाज को-पायलट शांभवी पाठक ने भी अपनी जान गंवा दी। इस खबर...

नेशनल डेस्क। "सितारों से आगे जहां और भी हैं..." लेकिन दिल्ली की बेटी शांभवी पाठक के लिए यह उड़ान आखिरी साबित हुई। महाराष्ट्र के बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ-साथ जांबाज को-पायलट शांभवी पाठक ने भी अपनी जान गंवा दी। इस खबर के बाद दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित उनके घर पर सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शांभवी के सपनों और उनके सफर की पूरी कहानी यहां पढ़ें:

PunjabKesari

सपनों को पंख देने वाली बेटी का दुखद अंत

शांभवी पाठक के सपने बचपन से ही आसमान छूने के थे। दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने पायलट बनने का संकल्प लिया। अपने सपनों को पूरा करने के लिए शांभवी न्यूजीलैंड गईं जहां उन्होंने कमर्शियल पायलट की कड़ी ट्रेनिंग ली। भारत लौटने के बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के फ्लाइंग क्लब में काम किया और अपनी मेहनत के दम पर चार्टर्ड प्लेन उड़ाने तक का सफर तय किया।

PunjabKesari

दिल्ली वाले घर में छाई खामोशी

सफदरजंग एन्क्लेव के ए-ब्लॉक में शांभवी का परिवार हाल ही में एक नई इमारत में शिफ्ट हुआ था। पड़ोसी बताते हैं कि अभी तो घर में ठीक से पर्दे और गमले भी नहीं लग पाए थे कि यह मनहूस खबर आ गई। घर के पास रहने वाले लोगों और गार्ड्स का कहना है कि शांभवी और उनका परिवार बहुत ही शालीन था। शांभवी अक्सर अपने फौजी पिता के साथ देखी जाती थीं। शांभवी की मां की सहेलियों ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी को लेकर इतनी समर्पित थीं कि पिछले काफी समय से व्यस्तता के कारण पड़ोसियों से भी उनकी मुलाकात कम हो पाती थी।

यह भी पढ़ें: जानलेवा वायरस का अलर्ट! भारत के 4 राज्यों में इस 'Virus' का खौफ, लोगों में हड़कंप, जानें क्यों है यह Corona से भी घातक?

कैप्टन सुमित कपूर और शांभवी की आखिरी उड़ान

बुधवार को बारामती रनवे पर लैंडिंग के दौरान जो हादसा हुआ उसमें विमान को कैप्टन सुमित कपूर मुख्य पायलट के तौर पर और शांभवी पाठक को-पायलट के तौर पर ऑपरेट कर रही थीं। खराब मौसम और तकनीकी खराबी के बीच दोनों ने विमान को संभालने की कोशिश की लेकिन हादसे ने किसी को मौका नहीं दिया।

PunjabKesari

महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा नुकसान

इस हादसे में न केवल एक होनहार पायलट और क्रू मेंबर की जान गई बल्कि महाराष्ट्र ने अपने कद्दावर नेता अजित पवार को भी खो दिया। बारामती के जिस रनवे पर वे उतरने वाले थे वहां अब केवल विमान के मलबे और यादें शेष हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!