इस समुद्री तट से गुजरेगा चक्रवाती तूफान! इन राज्यों में बरपाएगा कहर

Edited By Updated: 08 Nov, 2024 06:54 PM

continuation of rain in south india

उत्तर भारत में जहां सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मैदानी इलाकों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ रही है, जबकि पहाड़ी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।

नेशनल डेस्क : उत्तर भारत में जहां सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मैदानी इलाकों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ रही है, जबकि पहाड़ी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बन गया है, जिसके चलते कई राज्यों में बारिश की संभावना है।

IMD का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अगले 48 घंटों में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जो तमिलनाडु और श्रीलंका के तटों की ओर बढ़ेगा। इससे इन क्षेत्रों में तेज बारिश और तूफान की स्थिति बन सकती है।

दैनिक मौसम परिचर्चा (08.11.2024)

YouTube : https://t.co/DD1tQONxeV
Facebook : https://t.co/AdzOY8RRXJ#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/5oC31ovPx7

— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 8, 2024

कौन से राज्यों में होगी बारिश?

आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान, तटीय तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 9 से 14 नवंबर के बीच दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में तेज बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है।

उत्तर भारत में ठंड बढ़ी

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में आज सुबह घना कोहरा देखा गया, जबकि मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ने लगी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!