Edited By Pardeep,Updated: 09 May, 2022 11:17 PM

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में सोमवार को कमी देखने को मिली, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में यहां तीन मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके अलावा राजधानी में 799 नए कोरोना मरीज भी मिले हैं। दिल्ली
नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में सोमवार को कमी देखने को मिली, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में यहां तीन मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके अलावा राजधानी में 799 नए कोरोना मरीज भी मिले हैं। दिल्ली में चौबीस घंटे में 16 हजार 187 टेस्ट किए गए। इस दौरान राजधानी में 4.94 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई।

इससे पिछले कल दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,422 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि महामारी से किसी की मौत नहीं हुई थी।