Edited By Mansa Devi,Updated: 05 Jan, 2026 02:36 PM

आज स्मार्टफोन केवल कॉलिंग या मैसेजिंग का साधन नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारी निजी और वित्तीय जानकारी का सबसे बड़ा भंडार बन चुका है। यूजर्स फोन से सोशल मीडिया, ईमेल, ऑनलाइन बैंकिंग और UPI पेमेंट तक करते हैं।
नेशनल डेस्क: आज स्मार्टफोन केवल कॉलिंग या मैसेजिंग का साधन नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारी निजी और वित्तीय जानकारी का सबसे बड़ा भंडार बन चुका है। यूजर्स फोन से सोशल मीडिया, ईमेल, ऑनलाइन बैंकिंग और UPI पेमेंट तक करते हैं। ऐसे में जब कोई व्यक्ति अपना पुराना फोन बेचने का सोचता है, तो थोड़ी सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। केवल सिम और मेमोरी कार्ड निकाल लेने से काम नहीं चलता, बल्कि कई डिजिटल स्टेप्स की अनदेखी डेटा चोरी, अकाउंट हैक और वित्तीय नुकसान की वजह बन सकती है।
फोन का पूरा डेटा बैकअप लें
स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स के साथ-साथ बैंकिंग ऐप्स, UPI डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी स्टोर रहते हैं। पुराने फोन को बेचने से पहले इन सभी चीज़ों का गूगल ड्राइव, क्लाउड स्टोरेज या किसी बैकअप ऐप में बैकअप लेना जरूरी है। यदि बैकअप नहीं लिया और फोन फैक्ट्री रिसेट हो गया, तो आपकी महत्वपूर्ण जानकारी हमेशा के लिए खो सकती है। डेटा बैकअप लेने से नई डिवाइस पर सभी जानकारी आसानी से ट्रांसफर की जा सकती है।
सभी अकाउंट्स से लॉगआउट करें
फोन में सोशल मीडिया, ईमेल, बैंकिंग और शॉपिंग ऐप्स के अकाउंट हमेशा लॉग-इन रहते हैं। अगर आप फोन बेचने से पहले सभी अकाउंट्स से लॉगआउट नहीं करते, तो नया यूजर आपकी निजी जानकारी तक आसानी से पहुंच सकता है। खासकर गूगल अकाउंट और Apple ID से लॉगआउट करना बेहद जरूरी है, वरना नए फोन पर लॉग-इन करते समय समस्या आ सकती है। अकाउंट्स से लॉगआउट करने से आपकी डिजिटल पहचान सुरक्षित रहती है।
फिंगरप्रिंट, फेस लॉक और पासवर्ड हटाएं
कई लोग फोन बेचते समय स्क्रीन लॉक हटाना भूलते हैं, लेकिन फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक को डिलीट करना अक्सर नाकाफी समझते हैं। यह सुरक्षा की बड़ी चूक साबित हो सकती है। इसलिए फोन की सेटिंग्स में जाकर सभी बायोमेट्रिक डाटा, पासवर्ड और पैटर्न पूरी तरह से हटाएं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नए यूजर के पास न जाए।
फैक्ट्री रिसेट और फोन की साफ-सफाई करें
डेटा बैकअप और अकाउंट लॉगआउट के बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट करना सबसे जरूरी कदम होता है। फैक्ट्री रिसेट से फोन पूरी तरह से नया जैसा बन जाता है और उसमें आपका कोई भी निजी डेटा नहीं बचता। इसके अलावा, फोन की साफ-सफाई भी जरूरी है। स्क्रीन, चार्जिंग पोर्ट और बॉडी को अच्छे से साफ करने से फोन की वैल्यू बढ़ती है और बेहतर डील मिल सकती है।