Covid-19: ईरान से जोधपुर लाए गए 277 भारतीय, 14 दिन तक रहेंगे सेना के बनाए आइसोलेशन वार्ड में
Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Mar, 2020 08:17 AM

दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस अपना कहर दिखा चुका है। वहीं भारत में भी यह तेजी से अपने पांव पसार रहा है। देश में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 560 तक पहुंच चुकी है और अब तक 11 की मौत हो चुकी है। इसी बीच बुधवार सुबह विशेष विमान से...
नेशनल डेस्कः दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस अपना कहर दिखा चुका है। वहीं भारत में भी यह तेजी से अपने पांव पसार रहा है। देश में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 560 तक पहुंच चुकी है और अब तक 11 की मौत हो चुकी है। इसी बीच बुधवार सुबह विशेष विमान से ईरान में फंसे 277 भारतीयों को राजस्थान के जोधपुर में लाया गया। ईरान से लाए गए इन 277 भारतीयों को 14 दिन केे लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा।
जोधपुर में भारतीय सेना की तरफ से तैयार विशेष वेलनेस सेंटर बनाया गया है जहां यह क्वारंटाइन में रहेंगे। बताया जा रहा है कि फिलहाल इन सभी भारतीयों की रिपोर्ट नेगेटिव है लेकिन भारत में भी इनकी दोबारा जंच होगी और फिलहाल इनको सभी से अलग ही रखा जाएगा। बता दें कि इससे पहले जैसलमेर के सेना वेलनेस सेंटर में ईरान से लाए गए 484 भारतीय नागरिकों को क्वारंटाइन रखा जा रहा है। विदेश से लाए जाने वाले भारतीय नागरिकों को जोधपुर में पहली बार रखा जाएगा।

