Cyber Crime Alert: ये नया मैलवेयर चुरा रहा आपकी बैंकिंग डिटेल्स, खाली हो सकता है आपका अकाउंट... ऐसे करें बचाव

Edited By Updated: 24 Jul, 2025 04:27 PM

cyber crime alert new malware is stealing your banking details

एक खतरनाक मैलवेयर Coyote सामने आया है, जो विंडोज के फीचर्स का इस्तेमाल कर आपकी बैंकिंग और क्रिप्टोकरेंसी डिटेल्स चुरा सकता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Akamai ने खुलासा किया कि यह मैलवेयर Windows UI Automation Framework का इस्तेमाल कर यह पता लगाता है...

नेशनल डेस्क: एक खतरनाक मैलवेयर Coyote सामने आया है, जो विंडोज के फीचर्स का इस्तेमाल कर आपकी बैंकिंग और क्रिप्टोकरेंसी डिटेल्स चुरा सकता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Akamai ने खुलासा किया कि यह मैलवेयर Windows UI Automation Framework का इस्तेमाल कर यह पता लगाता है कि यूजर कौन-सी बैंकिंग या क्रिप्टो एक्सचेंज साइट का इस्तेमाल कर रहा है। जैसे ही यह जानकारी मिलती है, Coyote वॉलेट और बैंकिंग डिटेल्स चोरी कर लेता है।

Coyote मैलवेयर कई तरीकों से हमला करता है—कीलॉगिंग, फिशिंग ओवरले और Squirrel इंस्टॉलर का इस्तेमाल कर यूजर को धोखा देता है। यह सिस्टम से यूजर का नाम, कंप्यूटर की डिटेल्स और उपयोग की जा रही वित्तीय सेवाओं की जानकारी चुरा कर अपने कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर को भेज देता है।

यह मैलवेयर GetForegroundWindow() नाम की Windows API से एक्टिव विंडो को स्कैन करता है और बैंकिंग साइट्स व क्रिप्टो एक्सचेंज की लिस्ट से मिलान करता है।

फिलहाल, यह मैलवेयर ब्राज़ील में टारगेट कर रहा है, लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि साइबर अपराधी अक्सर पहले किसी एक देश में टेस्टिंग कर बाद में इसे दुनियाभर में फैलाते हैं। यानी यह खतरा जल्द ही वैश्विक हो सकता है।

ये भी पढ़ें...
- इस हिंदू मंदिर को लेकर दो देशों में छिड़ी जंग, बॉर्डर पर ताबड़तोड़ फायरिंग... तोपों की गड़गड़ाहट से दहला इलाका


खुद को कैसे बचाएं?
- सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें – सिक्योरिटी पैच अक्सर नए खतरों से बचाते हैं।

- विश्वसनीय एंटीवायरस का इस्तेमाल करें और उसे नियमित रूप से अपडेट करें।

- संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात ईमेल अटैचमेंट न खोलें।

ये भी पढ़ें...
Rakshabandhan 2025: इस बार कब है राखी का त्योहार,  जानिए शुभ मुहूर्त और भद्रा का समय

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी बांधने का सबसे शुभ समय अपराह्न का मुहूर्त माना जाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!