Edited By Mansa Devi,Updated: 30 May, 2025 01:41 PM

लंदन से आई एक बेहद खौफनाक और दर्दनाक खबर ने सबको हिला कर रख दिया है। 36 वर्षीय वर्जीनिया मैककुलॉ ने न केवल अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या की, बल्कि चार साल तक उनकी लाश को घर में ही छिपाकर रखा।
नेशनल डेस्क: लंदन से आई एक बेहद खौफनाक और दर्दनाक खबर ने सबको हिला कर रख दिया है। 36 वर्षीय वर्जीनिया मैककुलॉ ने न केवल अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या की, बल्कि चार साल तक उनकी लाश को घर में ही छिपाकर रखा।
हत्या का कारण: कर्ज और धोखाधड़ी का डर
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, वर्जीनिया ने जून 2019 में अपने लगभग 70 वर्षीय मां-बाप, लोइस और जॉन मैककुलॉ की हत्या कर दी। बताया गया है कि वह भारी कर्ज और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के खुलासे के डर से ऐसा कर बैठी। उसे चिंता थी कि उसके माता-पिता उसे फंसाएंगे, इसीलिए उसने यह क्रूर कदम उठाया।
चार साल तक हत्या छुपाई, पेंशन भी निकाली
कोविड-19 लॉकडाउन की आड़ में उसने माता-पिता के बैंक अकाउंट्स से पेंशन निकालना जारी रखा और लोगों को यह विश्वास दिलाती रही कि उसके मां-बाप विदेश यात्रा पर हैं। घर में मृतकों की लाश होने के बावजूद वह सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए सबको गुमराह करती रही।
बहन का दर्द और अपराधबोध
इस घटना से सबसे अधिक आहत वर्जीनिया की बड़ी बहन लुईस हॉपकिंस हैं। उन्होंने कहा कि काश वह परिवार के साथ रहतीं, तो यह दर्दनाक हादसा नहीं होता। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को माफ कर दिया है, लेकिन कभी उसका सामना नहीं करेंगी।
हत्या के भयावह तरीके
कोर्ट में पेश किए गए सबूतों के अनुसार, वर्जीनिया ने पहले अपने पिता को जहर दिया। मां को हथौड़े से हमला किया, और जब वह असफल रहा, तो चाकू से हत्या कर दी।
न्याय का फैसला
कोर्ट ने वर्जीनिया को 36 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और इंसानियत की रक्षा हो सके।