Edited By Mansa Devi,Updated: 28 Dec, 2025 04:02 PM

शादी को सात जन्मों का बंधन कहा जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया एक मामला इस सोच को चुनौती देता नजर आ रहा है। यहां एक कपल ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया, पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की, लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही अलग होने का...
नेशनल डेस्क: शादी को सात जन्मों का बंधन कहा जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया एक मामला इस सोच को चुनौती देता नजर आ रहा है। यहां एक कपल ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया, पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की, लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही अलग होने का फैसला कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि शादी के तुरंत बाद दोनों को एहसास हो गया कि वे एक-दूसरे के साथ जिंदगी नहीं बिता सकते।
शादी के अगले ही दिन बिगड़े हालात
जानकारी के मुताबिक, दोनों ही अपने-अपने करियर में सफल हैं। युवक जहाज पर इंजीनियर के तौर पर काम करता है, जबकि युवती पेशे से डॉक्टर है। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, जिसे परिवार और रिश्तेदारों की भी सहमति मिली। शादी के बाद सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन अगले ही दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवती घर छोड़कर चली गई और बात सीधे तलाक तक पहुंच गई।
नौकरी और भविष्य को लेकर बना विवाद की वजह
इस मामले को देख रही वकील के अनुसार, युवती ने कोर्ट में बताया कि युवक की नौकरी समुद्री जहाज पर होने के कारण उसकी पोस्टिंग, घर से बाहर रहने की अवधि और भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच गंभीर वैचारिक मतभेद सामने आए। युवती का कहना था कि ऐसे हालात में वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकती।
आपसी सहमति से हुआ तलाक
मामले में खास बात यह रही कि दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे पर कोई आरोप नहीं लगाया। दोनों ने आपसी सहमति से शादी खत्म करने का फैसला किया। 3 दिसंबर को कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की गई और 10 दिसंबर को उस पर मंजूरी भी मिल गई। आमतौर पर तलाक की प्रक्रिया में कम से कम छह महीने का समय लगता है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत कुछ मामलों में इस अवधि में छूट दी जा सकती है।
24 घंटे भी क्यों नहीं टिकी शादी
24 घंटे में टूटी शादी का यह मामला अब सोशल मीडिया और समाज में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे जल्दबाजी में लिया गया फैसला बता रहे हैं, तो कुछ इसे रिश्तों में आपसी समझ और स्पष्टता की कमी का नतीजा मान रहे हैं।