आनंद जिले के एक रेस्टोरेंट में खाने की प्लेट में निकली मरी छिपकली, विडियो हुई वायरल मचा हड़कंप

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 08:33 PM

dead lizard found in plate of food in restaurant in anand district

गुजरात के आनंद जिले के तारापुर कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रेस्टोरेंट में एक सरकारी बस ड्राइवर की थाली में मरी हुई छिपकली निकल आई।

National Desk : गुजरात के आनंद जिले के तारापुर कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रेस्टोरेंट में एक सरकारी बस ड्राइवर की थाली में मरी हुई छिपकली निकल आई। घटना उस वक्त हुई जब गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (GSRTC) की एक सरकारी बस भोजन के लिए एक होटल पर रुकी थी।

जानकारी के मुताबिक, बस के ड्राइवर ने दाल-चावल का ऑर्डर दिया था, लेकिन जैसे ही उसने खाना शुरू किया, उसकी थाली में मरी हुई छिपकली दिखाई दी। यह नज़ारा देखकर ड्राइवर दंग रह गया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना के बाद बस में सवार यात्री भी घबरा गए और होटल प्रबंधन के खिलाफ नाराज़गी जताई। होटल में भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही इस लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!