दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार

Edited By Yaspal,Updated: 30 Jun, 2020 12:22 AM

death toll from corona worldwide crosses 5 lakhs

दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, नवीनतम मौत का आंकड़ा 506,079 से अधिक है क्योंकि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विश्व में कोरोना से...

इंटरनेशनल डेस्कः दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, नवीनतम मौत का आंकड़ा 506,079 से अधिक है क्योंकि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विश्व में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 10,331,7196 है, इनमें 5,608,115 लोग रिकवर हो चुके हैं।
PunjabKesari
JHU के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।  जहां अब तक 128,565 हो चुकी हैं, जोकि विश्व के आंकडों का एक चौथाई है। दुनिया भर में 10.1 मिलियन से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में कोविड -19 संकट गहरा गया है, जहां केवल चार राज्य- डेलावेयर, न्यू हैम्पशायर, कनेक्टिकट और रोड आइलैंड में हाल के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।
PunjabKesari
पिछले सप्ताह 36 अमेरिकी राज्यों में कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज की गई थी। फ्लोरिडा में  अधिकारियों ने शनिवार को 9,585 नए मामले दर्ज किए, जोकि अब तक के सबसे अधिक मामले थे। रविवार को राज्य ने एक और 8,530 नए मामले दर्ज किए और सोमवार को दिन का कुल 5,266 था। कई अमेरिकी राज्यों में फिर से लॉकडाउन शुरू होने के बाद  कम से कम एक दर्जन ने प्रतिबंध लगा दिए गए हैं और अनलॉक की प्रक्रिया को रोक दिया गया है।
PunjabKesari
वहीं, भारत में पिछले छह दिनों में 100,000 से अधिक नए कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं क्योंकि देश भर में मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली के हालात पर डर बढ़ रहा है, जहां अस्पताल मरीजों के लिए मेडिक्स और बेड की कमी से जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कुल 548,318 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 16,475 लोगों की मौत हुई थी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!