जमीन की लड़ाई आसमान से भी लड़ेगा भारत, रूस से खरीदेगा 33 नए फाइटर प्लेन

Edited By vasudha,Updated: 02 Jul, 2020 06:46 PM

defence ministry approves 33 new fighter aircraft from russia

चीन के साथ तनाव के बीच भारत अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने रूस से 12 Su-MKI और 21 मिग-29 लड़ाकू विमान खरीदने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही एयरफोर्स और नेवी के लिए 248 एयर टाइम एयर मिसाइल खरीदने को भी मंजूरी मिल गई है...

नेशनल डेस्क: चीन के साथ तनातनी के बीच सरकार ने तीनों सेनाओं को जरूरी हथियारों और लड़ाकू विमानों से लैस करने के लिए 38 हजार रुपए से अधिक के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में सशस्त्र सेनाओं के लिए कुल 38 हजार 900 करोड़ रुपए की रक्षा खरीद के सौदों को हरी झंडी दिखाई गई। वायु सेना के लिए 21 मिग -29 विमानों की खरीद के साथ साथ मौजूदा 59 मिग-29 विमानों को उन्नत बनाने की मंजूरी भी दी गई है। इसके अलावा 12 सुखोई 30 विमान भी खरीदे जाएंगे । मिग-29 की रूस से खरीद और विमानों को उन्नत बनाने में 7418 करोड रुपए की लागत आएगी जबकि 30 सुखोई विमान एचएएल से खरीदे जाएंगे जिनपर 10730 करोड़ रुपए की लागत आएगी।       

PunjabKesari

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आत्म निर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए आज के कुल सौदों में से 31 हजार 130 करोड़ रुपए की खरीद देश के रक्षा उद्योगों से की जाएगी। खरीदे जाने वाले साजो सामान का डिजायन और विकास देश में ही किया जाएगा और इनमें छोटी औद्योगिक इकाईयों की प्रमुख भूमिका होगी। इन उपकरणों में से कुछ में लागत के 80 प्रतिशत कलपुर्जे स्वदेशी होंगे। ये साजो सामान देश के प्रमुख रक्षा अनुसंधान संगठन डीआरडीओ द्वारा हस्तांतरित प्रौद्योगिकी पर आधारित होंगे।        
 

PunjabKesari

तीनों सेनाओं की मारक क्षमता बढ़ेगी
इन उपकरणों में सेना के लिए पिनाका राकेट लांचर, बीएमपी के लिए अस्त्र शस्त्र और सॉफ्टवेयर आधारित रेडियो तथा नौसेना और वायुसेना के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल प्रणाली शामिल है। इन पर 20 हजार 400 करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है। नयी मिसाइल प्रणाली की खरीद से तीनों सेनाओं की मारक क्षमता बढ़ेगी। पिनाका की खरीद से सेना में अतिरिक्त रेजिमेंट खड़ी की जा सकेगी। नयी मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता 1000 किलोमीटर होगी और इससे वायु सेना तथा नौसेना की प्रहार करने की शक्ति बढेगी। वायु सेना की लड़ाकू विमानों की जरूरत को पूरा करने के लिए रक्षा खरीद परिषद ने 21 मिग -29 विमानों की खरीद और मौजूदा 59 मिग-29 विमानों को उन्नत बनाने की मंजूरी भी दी है। इसके अलावा 12 सुखोई 30 विमान भी खरीदे जायेंगे । 

 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!