बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई दिल्ली की वायु गुणवत्ता

Edited By Hitesh,Updated: 25 Nov, 2021 04:39 PM

delhi air quality slips back to very poor category

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 362 तक पहुंच गया। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने यह जानकारी दी। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 362 तक पहुंच गया। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने यह जानकारी दी। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 328 दर्ज किया गया था।  सफर की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली के निकटवर्ती क्षेत्रों के खेतों में जलने वाली पराली की जगहों की संख्या घटकर 432 हो गयी तथा दिल्ली के वायु प्रदूषण में इनका योगदान दो प्रतिशत था। गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे पीएम 2.5 का स्तर 201 और पीएम 10 का स्तर 337 पर बना रहा। एजेंसी ने पहले कहा था कि 27 नवंबर से स्थानीय सतही हवाएं चलने से वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार होने की संभावना है।

आईटीओ, लोधी रोड और मथुरा रोड पर एक्यूआई क्रमश: 411, 309 और 346 दर्ज किया गया। वहीं आनंद विहार और जहांगीरपुरी में एक्यूआई क्रमश: 436 और 463 रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोडर् की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के आसपास के हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब और गंभीर स्थिति में दर्ज किया। फरीदाबाद में 438, गाजियाबाद में 314, गुरुग्राम में 334 और नोएडा में 414 वायु गुणवत्ता सूचकांक रहा। एक्यूआई शून्य और 50 के बीच में अच्छा माना जाता है जबकि 51 और 100 के बीच में संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के मध्य बेहद खराब जबकि 401 और 500 के बीच का जटिल श्रेणी में दर्ज किया जाता है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थान सोमवार 29 नवंबर से पुन: खोले जाएंगे।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा 'शहर में स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी और सरकारी कर्मचारियों को 29 नवंबर तक ही घर से ही काम करने की अनुमति है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि सभी लोग निजी वाहन का प्रयोग कम करके सार्वजनिक वाहन का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति में सुधार होगा।' मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव आने से मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है। गुरुवार सुबह 08-30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 फीसदी रही।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!