Edited By Utsav Singh,Updated: 28 Jul, 2024 01:24 PM
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को Rau's IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने के कारण IAS की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत हो गई। वहीं अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को Rau's IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने के कारण IAS की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता है और दूसरा कोऑर्डिनेटर है जिसे आज गिरफ्तरा कर लिया गया है। पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है।
राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसे में मालिक और को-ऑर्डिनेटर हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है। डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि बेसमेंट से तीन शव मिले हैं। उनकी पहचान हो गई है। पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र नगर थाने में संबंधित धाराओं में दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर बिल्डिंग सिस्टम के मैनेंजमेंट और ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।
हालांकि, मृतकों की पहचान हो गई है और उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। मृतकों की उम्र 25 से 28 साल के बीच थी। मृतकों के नाम तानिया सोनी (25), श्रेया यादव (25), और नेविन डालविन (28) के रूप में हुए हैं। जानकारी के अनुसार, ये वही छात्र थे जिनका प्रीलिम्स का पेपर पास हो गया था और वे मेंस की तैयारी कर रहे थे।