10 मिनट की बारिश से दिल्ली बेहाल, केजरीवाल ने ट्वीट कर उठाया सवाल, ‘चार इंजन’ हैं या चार बहाने?

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 06:45 PM

delhi drowns after 10 mins rain kejriwal asks  four engines or four excuses

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई महज़ 10 मिनट की बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी। राजधानी का सबसे वीआईपी और सबसे महंगा इलाका माने जाने वाला कनॉट प्लेस जलमग्न हो गया।

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई महज़ 10 मिनट की बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी। राजधानी का सबसे वीआईपी और सबसे महंगा इलाका माने जाने वाला कनॉट प्लेस जलमग्न हो गया। सड़कें तालाब बन गईं, ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसपर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा- जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं। 5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है? क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार?”

PunjabKesari

केजरीवाल का बयान सीधे तौर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बीजेपी शासित नगर निगम और उपराज्यपाल पर हमला था। उन्होंने कहा कि जब पूरा सिस्टम एक ही पार्टी के हाथ में है, तो फिर ज़िम्मेदारी तय करने में देरी क्यों? राजधानी के सबसे हाई-प्रोफाइल इलाके में पानी भरा है, तो आम कॉलोनियों, गांवों और झुग्गियों की हालत कितनी दयनीय होगी, इसकी कल्पना ही भयावह है। आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार को सिर्फ़ इवेंट मैनेजमेंट और फोटोशूट की सरकार करार देते हुए कहा कि 5 महीने में एक भी ठोस काम जमीन पर दिखाई नहीं देता। जनता उम्मीद कर रही थी कि नया चेहरा बदलाव लाएगा, लेकिन नतीजा ये निकला कि दिल्ली को पुराने ढर्रे पर छोड़ दिया गया है, जहां नाले साफ़ नहीं हुए, जहां जल निकासी की कोई तैयारी नहीं की गई, और जहां जनता बेहाल है लेकिन बीजेपी सरकार मौन है। अब सोशल मीडिया पर भी लोगों का मानना है कि अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट न केवल एक तंज है, बल्कि जनता को यह याद दिलाने की कोशिश भी है कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी, तो दिल्ली में मॉनसून से पहले व्यापक नाला सफाई और जलभराव रोधी व्यवस्थाएं की जाती थीं, जिनका असर ज़मीनी स्तर पर दिखता था।दिल्ली की जनता भी यही जानना चाहती है क्या यही है , बीजेपी का “चार इंजन” मॉडल, जहां चारों इंजन एक ही दिशा में नहीं, बल्कि अलग-अलग बहानों में उलझे हुए हैं? और जनता को गुमराह कर रहे है? बारिश अभी शुरू हुई है। असली परीक्षा बाकी है। लेकिन शुरुआती नतीजे बीजेपी सरकार के लिए गंभीर चेतावनी बन चुके हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!