अफगानिस्तान में क्या होगा कहना मुश्किल, अभी और बिगड़ सकते हैं हालातः सीडीएस जनरल बिपिन रावत

Edited By Pardeep,Updated: 15 Sep, 2021 08:58 PM

difficult to say what will happen in afghanistan the situation may worsen now

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही भारत के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाकिस्तान और चीन की तालिबान से करीबी ने हालात को भारत के लिए और अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया

नई दिल्लीः अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही भारत के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाकिस्तान और चीन की तालिबान से करीबी ने हालात को भारत के लिए और अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया है। इसे लेकर भारत और भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है। 

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने इसे लेकर कहा कि अफगानिस्तान में हालात और बिगड़ने का अंदेशा है। क्या अफगानिस्तान में अपनी रणनीति में सफल रहे चीन और पाकिस्तान अब भारतीय सीमाओं पर आक्रामक हो रहे हैं, इस सवाल के जवाब में जनरल रावत ने कहा कि सिर्फ समय ही बताएगा कि अफगानिस्तान में क्या होगा। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि तालिबान इतनी जल्दी अफगानिस्तान पर काबिज हो जाएगा। वहां हालात और बिगड़ सकते हैं। 

भारतीय सेना प्रमुखों का 8वां कॉन्क्लेव दिल्ली में 16 से 18 सितंबर तक आयोजित होगा। इसमें मौजूदा और पूर्व सेना प्रमुख शिरकत करेंगे। इसमें मौजूदा सेना अधिकारियों और पूर्व सैन्य अफसरों के बीच विचारों का आदान-प्रदान होगा। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!