Medicine Alert: High BP की दवाओं के साथ भूलकर भी न लें ये दवा, वरना किडनी को हो सकता है...

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 11:23 AM

do not take this medicine with high blood pressure medicines

Ibuprofen को दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सस्ती और असरदार दर्द निवारक और बुखार की दवा माना जाता है। अब तक इसे सुरक्षित समझा जाता था, लेकिन हाल के कुछ वर्षों में इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंता बढ़ गई है। अब डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स ने कुछ...

नेशनल डेस्क : Ibuprofen को दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सस्ती और असरदार दर्द निवारक और बुखार की दवा माना जाता है। अब तक इसे सुरक्षित समझा जाता था, लेकिन हाल के कुछ वर्षों में इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंता बढ़ गई है। अब डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स ने कुछ खास मरीजों को इसे बिल्कुल न लेने की चेतावनी दी है क्योंकि इससे उन्हें गंभीर नुकसान हो सकता है।

नई रिसर्च से सामने आई चेतावनी

वाटरलू यूनिवर्सिटी, कनाडा की एक हालिया रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अगर Ibuprofen को हाई ब्लड प्रेशर की कुछ खास दवाओं के साथ लिया जाए, तो इससे किडनी पर गंभीर असर पड़ सकता है। यह खबर उनके लिए बहुत जरूरी है जो BP की दवाओं के साथ पेनकिलर भी लेते हैं।

क्या है Triple Whammy Effect?

हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ अक्सर दो तरह की दवाएं लेते हैं:

  1. Diuretics – जो शरीर से अतिरिक्त पानी निकालती हैं।
  2. Renin-Angiotensin System Inhibitors – जो रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करती हैं।

रिसर्चर्स ने कंप्यूटर सिमुलेशन के जरिए पाया कि अगर इन दोनों दवाओं के साथ Ibuprofen भी ली जाए, तो कुछ लोगों में Acute Kidney Injury हो सकती है। यह एक गंभीर स्थिति है जिसमें किडनी अचानक काम करना बंद कर देती है, और कुछ मामलों में यह नुकसान स्थायी भी हो सकता है। इसे Triple Whammy Effect कहा जाता है क्योंकि तीनों दवाएं मिलकर किडनी पर बहुत ज्यादा दबाव डालती हैं – खासकर जब व्यक्ति डिहाइड्रेट हो।

किन लोगों को होना चाहिए सतर्क?

यह जोखिम हर किसी को नहीं होता, लेकिन जिन्हें पहले से किडनी संबंधी समस्याएं हैं, या अन्य गंभीर स्वास्थ्य स्थितियां हैं, उन्हें Ibuprofen के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - WHO Report: 21 करोड़ से अधिक भारतीय हैं इस खतरनाक बिमारी की चपेट में… कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल?

Acetaminophen हो सकता है बेहतर विकल्प

इस स्टडी की प्रमुख शोधकर्ता का कहना है कि लोग अक्सर यह नहीं समझते कि ओवर-द-काउंटर (बिना पर्चे की) दवाएं भी प्रिस्क्रिप्शन दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती हैं। अगर आप High BP की दवाएं ले रहे हैं और पेन रिलीफ के लिए कोई दवा चाहिए, तो Ibuprofen की जगह Acetaminophen बेहतर और सुरक्षित विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसका किडनी पर असर अपेक्षाकृत कम होता है।

क्या करें?

  • कोई भी दवा लेने से पहले, भले ही वह दर्द निवारक ही क्यों न हो, अपने डॉक्टर या Pharmacist से सलाह लें।
  • यदि आप पहले से BP या किडनी की दवाएं ले रहे हैं, तो खुद से पेनकिलर न लें।
  • पानी की मात्रा पर्याप्त रखें और खुद को डिहाइड्रेट न होने दें।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!