10 हजार दान दें और करें तिरुपति बालाजी के VIP दर्शन, 5 साल में इकट्ठे हुए इतने करोड़ रुपए

Edited By Updated: 17 Jul, 2023 08:59 AM

donate 10 thousand and do vip darshan of tirupati balaji

तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) की श्री वेंकटेश्वर अलयाला निर्माणम ट्रस्ट (श्रीवानी ट्रस्ट) ने पिछले पांच साल में मंदिर को मिले दान का ब्यौरा जारी किया है।

नेशनल डेस्क: तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) की श्री वेंकटेश्वर अलयाला निर्माणम ट्रस्ट (श्रीवानी ट्रस्ट) ने पिछले पांच साल में मंदिर को मिले दान का ब्यौरा जारी किया है। ट्रस्ट की तरफ से बताया गया कि पिछले पांच साल में कम से कम 10,000 रुपए दान करने वाले भक्तों से 880 करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं। बता दें कि तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 10 हजार रुपए का दान देने वाले श्रद्धालुओं के लिए VIP दर्शन की व्यवस्था की जाती है, इससे श्रद्धालुओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता।

 

मंदिर निकाय के कार्यकारी अधिकारी (EO) एवी धर्म रेड्डी ने कहा कि ट्रस्ट को 10,000 रुपए (एक व्यक्ति) दान करने वाले श्रद्धालु को एक बार के VIP दर्शन से जोड़ने से बिचौलियों की समस्या पर अंकुश लग गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ट्रस्ट को लगभग 880 करोड़ रुपए मिले हैं। टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड की पूर्व सदस्य और इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने अपने पति और इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के साथ मंदिर को एक स्वर्ण अभिषेक शंकम (अनुष्ठान बर्तन) दान किया है।

 

श्रीवानी ट्रस्ट क्या?

साल 2018 में शुरू हुए, श्रीवानी ट्रस्ट का लक्ष्य पूरे भारत में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिरों का निर्माण और रखरखाव करना और अनुष्ठानों, कार्यों और त्योहारों को करने के लिए सुविधाएं प्रदान करना है। यह ऐसे अन्य कार्यों के बीच मंदिर टॉवर के नवीनीकरण, सुरक्षा, संरक्षण और रखरखाव के उद्देश्य को भी पूरा करता है।

 

तब तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने टीटीडी संचालित ‘श्रीवानी ट्रस्ट’ में 10 हजार रुपए का दान देने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीआईपी दर्शन टिकट प्रणाली की सुविधा शुरू की थी। रेड्डी ने कहा कि साल 2019 से 9 लाख भक्तों ने श्रीवानी ट्रस्ट के माध्यम से दर्शन का लाभ उठाया था। EO एवी धर्म रेड्डी ने कहा कि टीटीडी भक्तों को 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए आवास नहीं दे सकता क्योंकि तिरुमाला में केवल 7,000 कमरे हैं, जबकि एक लाख तीर्थयात्री हर रोज आते हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!