इस टीम से एक साथ खेलेंगे 'कोहली' और 'सहवाग'? जानें कितने में खरीदा नई टीम ने

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 11:29 AM

dpl 2025 aryavir kohli aryavir sehwag vedant sehwag play for delhi in dpl

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (Delhi Premier League 2025) की शुरुआत से पहले ही क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार की लीग में कई नामी-गिरामी खिलाड़ियों के साथ कुछ नए और युवा चेहरों को भी मौका मिला है। सबसे खास बात यह रही कि इस बार...

नेशनल डेस्क: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (Delhi Premier League 2025) की शुरुआत से पहले ही क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार की लीग में कई नामी-गिरामी खिलाड़ियों के साथ कुछ नए और युवा चेहरों को भी मौका मिला है। सबसे खास बात यह रही कि इस बार विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी मैदान पर नजर आएंगे। हालांकि खुद विराट और सहवाग नहीं खेलेंगे लेकिन उनके बेटे और भतीजे इस बार का हिस्सा बनेंगे।

विराट कोहली के भतीजे की DPL में एंट्री

भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को South Delhi Superstarz टीम ने खरीदा है। आर्यवीर को एक लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है। वह एक लेग-स्पिन ऑलराउंडर हैं। खास बात यह है कि आर्यवीर ने भी क्रिकेट की शिक्षा विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से ली है। विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे आर्यवीर अब DPL में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार हैं।

वीरेंद्र सहवाग के बेटे की शानदार बोली

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटों - आर्यवीर सहवाग और वेदांत सहवाग ने भाग लिया। लेकिन इस नीलामी में सिर्फ आर्यवीर सहवाग को ही टीम ने खरीदा जबकि वेदांत सहवाग अनसोल्ड रह गए।
आर्यवीर सहवाग को Central Delhi Kings ने पूरे 8 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। वह एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं और दिल्ली की अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने मेघालय के खिलाफ 297 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। यह पारी उन्हें उनके पिता वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों के रिकॉर्ड के करीब ले गई थी, जो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया था।

किन सितारों से सजी है DPL 2025

इस लीग में केवल कोहली और सहवाग परिवार के सदस्य ही नहीं, बल्कि कई मौजूदा और पूर्व घरेलू व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे।
इनमें प्रमुख नाम हैं -

  • ऋषभ पंत

  • ईशांत शर्मा

  • नवदीप सैनी

  • नितीश राणा

इन सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी से दिल्ली प्रीमियर लीग और भी रोमांचक बन गई है।
दिल्ली प्रीमियर लीग का मुख्य उद्देश्य दिल्ली और आसपास के युवा क्रिकेटरों को एक बड़ा मंच देना है जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें। इस बार कोहली और सहवाग परिवार के युवाओं का चयन यह दिखाता है कि नई पीढ़ी क्रिकेट के प्रति कितनी समर्पित है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!