Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Jun, 2025 02:51 PM

पिता और बेटी के बीच खास लगाव होता है। कई बार पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
नेशनल डेस्क: पिता और बेटी के बीच खास लगाव होता है। कई बार पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पिता अपनी बेटी को ठंड से बचाने के लिए 14 करोड़ रुपये जला दे? ये सच है! ये कहानी है पाब्लो एस्कोबार की, जो दुनिया के सबसे बड़े अपराधी और ड्रग माफिया थे।
पाब्लो एस्कोबार कौन
पाब्लो एस्कोबार कोलंबिया के एक कुख्यात ड्रग माफिया थे। उन्हें अपराध की दुनिया का ‘किंग’ माना जाता था। उनके पास बहुत दौलत थी, इतनी कि उनकी कमाई रोज़ाना 400 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।
बेटी के लिए 14 करोड़ रुपये जला दिए
एक बार जब पाब्लो की बेटी को बहुत ठंड लग रही थी, तो उनके पास 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 14 करोड़ रुपये नकद थे। उन्होंने बिना सोचे-समझे उस पैसे में आग लगा दी ताकि उसकी बेटी को ठंड न लगे। यह उनकी बेटी के लिए पिता के प्यार का एक बड़ा उदाहरण था। इतनी दौलत रखने के लिए उनके पास कई गोदाम थे, लेकिन इतने नोट होने की वजह से उनमें से कुछ नोट चूहों ने कुतर दिए। इतना ही नहीं, पाब्लो हर हफ्ते 1000 डॉलर के रबर बैंड भी खरीदते थे ताकि नोटों को बांध सकें।
दुनिया के सबसे अमीर क्रिमिनल
साल 1989 में फोर्ब्स मैगजीन ने पाब्लो को दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर बताया। उनकी संपत्ति 25 अरब डॉलर से ज्यादा थी। उन्होंने दुनिया के 80% कोकीन व्यापार को कंट्रोल किया। इसके लिए उन्होंने पुलिस, नेताओं, जजों और पत्रकारों को भी रिश्वत दी। उनकी वजह से करीब 15,000 लोगों की मौत हुई।
पाब्लो एस्कोबार की मौत कैसे हुई?
2 दिसंबर 1993 को कोलंबिया पुलिस से भागते हुए पाब्लो की मौत गोलीबारी में हो गई। कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने खुद को गोली मारी क्योंकि वे गिरफ्त में नहीं जाना चाहते थे। वहीं, कुछ कहते हैं कि उनके भाई ने उन्हें धोखे से मार दिया।