Edited By Yaspal,Updated: 22 Mar, 2023 05:21 PM

राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 2.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे
नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 2.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे। भूकंप का केंद्र जमीन के पांच किमी अंदर था। इससे पहले मंगलवार देर रात दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके लगे थे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भी मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग डर से घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। देर रात राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लोगों के बीच भूकंप कौतूहल का विषय बन गया। लोग एक-दूसरे के साथ भूकंप की चर्चा करने लगे और फोन कॉल कर करीबी, रिश्तेदारों से हालचाल लिया। भारत के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ताजकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदुकुश पहाड़ियों के बीच था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई।