'कहीं चांदी तो कहीं मिला सोना', राजस्थान में ED का प्रयोग हुआ फेल, गहलोत का केंद्र पर तंज

Edited By Updated: 21 Sep, 2023 06:57 PM

ed experiment failed in rajasthan gehlot taunted the centre

केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में भी प्रयोग करके देख लिया लेकिन यह विफल हो गया

नेशनल डेस्कः केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में भी प्रयोग करके देख लिया लेकिन यह विफल हो गया। जयपुर में 1410 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण करते हुए गहलोत ने यह बात कही । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश में हालात बहुत गंभीर हैं। हम कहते रहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं...आयकर, ईडी और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) दबाव में हैं... उन्हें नहीं चाहते हुए भी जाना पड़ता है.. घरों में घुसना पड़ता है। तंग करते हैं।'

हाल ही में की गई ईडी की कुछ कार्रवाइयों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'राजस्थान में भी प्रयोग करके देख लिया फेल (असफल) हो गए।' उन्होंने कहा, 'अखबारों में ईडी की बातें चल रही थी, कहीं चांदी मिल गई, कहीं सोना मिल गया, कहीं पैसा मिल गया। इसका कौन धणी-धोरी है, इसका पता किया क्या। सरकार का मंत्री या अफसर पकड़ा गया क्या...आप सोच सकते हैं, लोकतंत्र कहां जा रहा है। हमें इसका भी मुकाबला करना होगा।' ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर बरसते हुए गहलोत ने कहा, 'प्रधानमंत्री खुद इसी जयपुर में आप लोगों से वादा किया था कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना की मांग को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखूंगा।'

गहलोत के अनुसार उन्हें दुख है कि प्रधानमंत्री के वादे के बावजूद ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया गया है । किसी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में 25 सांसद दिए, उनको (राजग) जिताकर... मंत्री यहां का है... इतना निक्कमा नाकारा मंत्री है, वो हमारा मंत्री ...अपना जोधपुर का सांसद... क्या एक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा सकते। बहानेबाजी करते हैं, लोगों को भ्रमित करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘25 सांसद क्या कर रहे हैं .. पूछो इन सांसदों को... जनता ने आप पर विश्वास करके आपको सांसद बना दिया और आप क्या कर रहे हो। कोई जवाब नहीं इनके पास ।'' राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें कांग्रेस को फिर जिताने का आह्वान करते हुए गहलोत ने कहा, 'इस बार सरकार रिपीट करके दिखाओ... आप देखेंगे कि रिपीट होने के बाद पांच साल में काम होगा। राजस्थान इतिहास बनाएगा।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!