Elon Musk ने वेनेजुएला को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब पूरे देश में फ्री मिलेगी Starlink की सर्विस

Edited By Updated: 04 Jan, 2026 03:53 PM

elon musk has made a major announcement regarding venezuela starlink service

दुनिया के जाने-माने उद्योगपति और टेस्ला व स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने वेनेजुएला को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने कहा है कि उनकी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक पूरे वेनेजुएला में एक महीने तक मुफ्त ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराएगी। यह सुविधा देश...

नेशनल डेस्क: दुनिया के जाने-माने उद्योगपति और टेस्ला व स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने वेनेजुएला को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने कहा है कि उनकी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक पूरे वेनेजुएला में एक महीने तक मुफ्त ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराएगी। यह सुविधा देश के आम लोगों को दी जाएगी, ताकि मौजूदा मुश्किल हालात में वे एक-दूसरे से और दुनिया से जुड़े रह सकें। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्टारलिंक से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह फैसला वेनेजुएला की जनता के समर्थन में लिया गया है। उन्होंने कहा कि देश इस समय राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है और ऐसे में इंटरनेट कनेक्टिविटी लोगों के लिए बेहद जरूरी है।

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद आया ऐलान
यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है, जब अमेरिका की ओर से किए गए एक सैन्य अभियान के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है। इसके बाद से देश में हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। संचार सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका को देखते हुए स्टारलिंक की यह पहल अहम मानी जा रही है।

 


मस्क पहले भी कर चुके हैं समर्थन
एलन मस्क इससे पहले भी मादुरो की गिरफ्तारी पर खुशी जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मादुरो के सत्ता से हटने के बाद वेनेजुएला के लिए विकास और समृद्धि के रास्ते खुल सकते हैं। मस्क लंबे समय से मादुरो सरकार की नीतियों के आलोचक रहे हैं और देश की खराब आर्थिक स्थिति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते आए हैं।


चुनावों के दौरान भी उठाई थी आवाज
साल 2024 में हुए वेनेजुएला के चुनावों के दौरान भी एलन मस्क ने खुलकर सरकार के खिलाफ बयान दिए थे। उन्होंने उस समय कहा था कि देश में बदलाव की जरूरत है। मस्क ने विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो का समर्थन किया था, जिन्हें बाद में 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार भी मिला।


प्राकृतिक संसाधनों के सही इस्तेमाल पर जोर
मस्क का कहना रहा है कि वेनेजुएला प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर देश है, लेकिन गलत नीतियों और खराब शासन की वजह से वह अपनी क्षमता का पूरा फायदा नहीं उठा सका। उन्होंने पहले भी कहा था कि अगर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियां न अपनाई जातीं, तो वेनेजुएला आज एक समृद्ध राष्ट्र होता।


संकट के समय संचार बनाए रखने की कोशिश
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद एलन मस्क फिर से वेनेजुएला के मुद्दे पर सक्रिय हो गए हैं। स्टारलिंक के जरिए मुफ्त इंटरनेट देने का फैसला उसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे संकट के समय देश में संचार व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी और आम लोगों को जरूरी जानकारी तक पहुंच मिल सकेगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!