बड़ा हादसा टला! गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 140 यात्री थे सवार

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 09:59 PM

emergency landing of flight coming from goa to indore

गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-813 को सोमवार शाम तकनीकी खराबी के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में उस समय 140 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। लैंडिंग के बाद यात्रियों के चेहरों पर भय और राहत...

नेशनल डेस्कः गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-813 को सोमवार शाम तकनीकी खराबी के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में उस समय 140 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। लैंडिंग के बाद यात्रियों के चेहरों पर भय और राहत दोनों के भाव दिखाई दिए।

आसमान में तकनीकी अलर्ट से मचा हड़कंप

फ्लाइट ने गोवा से नियत समय पर उड़ान भरी थी। जब विमान इंदौर की ओर अपनी अंतिम उड़ान अवस्था (Final Approach) में था, तभी पायलट को लैंडिंग गियर सिस्टम (Undercarriage) में तकनीकी खराबी का अलर्ट मिला। पायलट ने तत्परता दिखाते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

पायलट की सूझबूझ और ग्राउंड टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा

ATC से अनुमति मिलते ही विमान को कुछ समय तक आसमान में होल्डिंग पैटर्न में रखा गया, जिससे कि रनवे पर सुरक्षा तैयारियां पूरी की जा सकें। इधर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एयरपोर्ट की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम रनवे पर पूरी तरह मुस्तैद रही। आखिरकार पायलट ने विमान को शाम लगभग 5:10 बजे सुरक्षित उतार दिया।

यात्रियों ने ली राहत की सांस

जैसे ही फ्लाइट रनवे पर उतरी, सभी यात्रियों को तत्काल विमान से बाहर निकाला गया।
कुछ यात्रियों ने बताया कि "वो पल काफी डरावना था, एक झटका सा लगा।" एक यात्री ने कहा, "हमें लगा अब शायद जान नहीं बचेगी, लेकिन पायलट और स्टाफ की वजह से हम सभी सुरक्षित हैं। अहमदाबाद जैसी कोई घटना यहां नहीं घटी, यह सौभाग्य की बात है।"

इंडिगो की तकनीकी टीम जांच में जुटी

फ्लाइट के लैंड करते ही इंडिगो की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और विमान की प्राथमिक जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में कोई गंभीर नुकसान या सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया गया, लेकिन असल वजह जानने के लिए डिटेल टेक्निकल एनालिसिस जारी है।

इंडिगो ने एक बयान में कहा, “हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है।”

हाल के दिनों में दूसरी घटना

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में इंडिगो की कई फ्लाइट्स में तकनीकी खामियां सामने आई हैं। रविवार को तिरुपति से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक और फ्लाइट को भी लैंडिंग गियर में गड़बड़ी के चलते वापस लौटना पड़ा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!