Edited By Mansa Devi,Updated: 06 Jun, 2025 12:20 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए कई कार्यक्रमों का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की कई पहल इस दृढ़ विश्वास पर आधारित हैं कि युवाओं को सशक्त बनाना राष्ट्र द्वारा किया जा सकने वाला सबसे...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए कई कार्यक्रमों का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की कई पहल इस दृढ़ विश्वास पर आधारित हैं कि युवाओं को सशक्त बनाना राष्ट्र द्वारा किया जा सकने वाला सबसे प्रभावशाली काम है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘भारत के युवाओं ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। हमारी युवा शक्ति गतिशील, नवोन्मेषी और दृढ़ संकल्पित है। हमारे युवाओं ने बेजोड़ ऊर्जा और दृढ़ विश्वास के साथ भारत के विकास को गति दी है।''

उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में भारत में ऐसे युवाओं के उल्लेखनीय उदाहरण देखने को मिले हैं जिन्होंने स्टार्टअप, विज्ञान, खेल, सामुदायिक सेवा, संस्कृति आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में ‘‘अकल्पनीय'' कार्य किए हैं। मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 11 वर्ष में युवा सशक्तीकरण के उद्देश्य से नीति और कार्यक्रमों में निर्णायक बदलाव देखा गया है। ‘स्टार्टअप इंडिया', ‘स्किल इंडिया', ‘डिजिटल इंडिया' और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसी सरकारी पहल इस दृढ़ विश्वास पर आधारित हैं कि युवाओं को सशक्त बनाना राष्ट्र द्वारा किया जा सकने वाला सबसे प्रभावशाली काम है।''

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि युवा ‘विकसित भारत' के निर्माण के प्रयासों को निरंतर मजबूत करते रहेंगे। मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और तब से उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने दो और बार जीत हासिल की। उन्होंने पिछले साल नौ जून को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी।