ट्रंप का ऐतिहासिक फैसला बना भारत के लिए बुरी खबर ! अमेरिका ने 66 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों-संधियों से तोड़ा नाता

Edited By Updated: 08 Jan, 2026 12:28 PM

bad news for india as us withdraws from 66 international organizations including

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को 66 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से बाहर निकालने का आदेश दिया है। इनमें 31 संयुक्त राष्ट्र निकाय और 35 गैर-संयुक्त राष्ट्र संगठन शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन ने इन्हें अमेरिकी हितों, संप्रभुता और आर्थिक सुरक्षा के...

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को 60 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकालने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। ट्रंप का यह फैसला भारत के लिए बुरी खबर माना जा रहा है। इन संगठनों में भारत और फ्रांस के नेतृत्व वाला अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance ISA) भी शामिल है, जिसे भारत की प्रमुख जलवायु कूटनीतिक पहल माना जाता है। व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने इन संस्थाओं को अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के विपरीत करार देते हुए उनमें भागीदारी और वित्तपोषण समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। अमेरिका का ISA से अलग होना भारत के उस प्रयास को झटका है, जिसके तहत वह विकासशील देशों में स्वच्छ ऊर्जा, सौर निवेश और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा दे रहा था।  इनमें 31 संयुक्त राष्ट्र निकाय और 35 गैर-संयुक्त राष्ट्र संगठन शामिल हैं, जिनमें भारत-फ्रांस की संयुक्त पहल अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) भी है। 

 

भारत पर संभावित असर 

  • ISA भारत की वैश्विक नेतृत्व छवि का अहम स्तंभ रहा है। अमेरिका जैसे बड़े अर्थतंत्र की वापसी  भारत के लिए कूटनीतिक झटका है जिससे मंच की राजनीतिक ताकत कमजोर हो सकती है।
  •  अमेरिकी भागीदारी कम होने से सौर परियोजनाओं के लिए बहुपक्षीय वित्त और निजी निवेश पर असर पड़ने की आशंका है।
  •   जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सहमति बनाने में भारत को अतिरिक्त कूटनीतिक प्रयास करने पड़ सकते हैं।
  • विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि ISA के 100+ देश सदस्य हैं और भारत-फ्रांस नेतृत्व जारी रहेगा, लेकिन अमेरिका का अलग होना वैश्विक संदेश के स्तर पर नकारात्मक संकेत देता है। इससे स्वच्छ ऊर्जा पर बहुपक्षीय सहयोग की रफ्तार धीमी पड़ सकती है।
  • भारत के लिए आगे की रणनीति में यूरोप, अफ्रीका और एशिया-प्रशांत साझेदारों के साथ सहयोग बढ़ाना और वैकल्पिक फंडिंग तंत्र मजबूत करना अहम होगा, ताकि अमेरिकी कदम से पैदा हुई रिक्तता को भरा जा सके।

 

व्हाइट हाउस के अनुसार, इन संगठनों पर अमेरिका का वित्तपोषण और भागीदारी “यथाशीघ्र” समाप्त की जाएगी। ट्रंप ने सभी संघीय विभागों और एजेंसियों को इस आदेश को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत माइक वॉल्ट्ज ने कहा कि अमेरिका अब उन संस्थाओं को न तो धन देगा और न ही उनमें भागीदारी करेगा, जो अमेरिकी हितों को पूरा नहीं करतीं। वहीं विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इन संस्थाओं को “अनावश्यक, कुप्रबंधित, अपव्ययी और वैचारिक एजेंडे से ग्रस्त” बताया।

 

रुबियो के अनुसार, कई अंतरराष्ट्रीय संगठन डीईआई, लैंगिक समानता अभियानों और जलवायु एजेंडों के नाम पर अमेरिकी संप्रभुता को सीमित करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि करदाताओं के अरबों डॉलर अब ऐसे संगठनों पर खर्च नहीं किए जाएंगे। जिन प्रमुख संस्थाओं से अमेरिका बाहर निकल रहा है, उनमें अंतरसरकारी जलवायु परिवर्तन पैनल (IPCC), अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, यूएन महिला, यूएन जनसंख्या कोष, यूएन जलवायु परिवर्तन रूपरेखा सम्मेलन, शांति निर्माण आयोग, और यूएन व्यापार एवं विकास सम्मेलन शामिल हैं। ट्रंप पहले भी संयुक्त राष्ट्र के आलोचक रहे हैं। अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को दोबारा बाहर निकाला और यूएन मानवाधिकार परिषद तथा यूएनआरडब्ल्यूए से दूरी बना ली थी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!