Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Jan, 2026 08:37 AM

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की मूल कंपनी एटर्नल (Eternal) में शीर्ष स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह ब्लिंकिट के फाउंडर...
नेशनल डेस्क: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की मूल कंपनी एटर्नल (Eternal) में शीर्ष स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह ब्लिंकिट के फाउंडर अलबिंदर ढींडसा को एटर्नल ग्रुप का नया CEO नियुक्त किया गया है। यह बदलाव 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा।
हालांकि, दीपिंदर गोयल कंपनी से पूरी तरह अलग नहीं हो रहे हैं। वे अब वाइस चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बने रहेंगे। इसके साथ ही वे ग्रुप के दीर्घकालिक विज़न और रणनीतियों पर फोकस करेंगे।
क्यों किया गया यह बदलाव
जानकारों के मुताबिक, यह फैसला ब्लिंकिट की तेज़ ग्रोथ और ग्रुप में उसकी बढ़ती अहमियत को देखते हुए लिया गया है। अलबिंदर ढींडसा के नेतृत्व में ब्लिंकिट ने क्विक कॉमर्स सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाई है और बाजार में अग्रणी कंपनियों में शामिल हो गई है। इसी सफलता के चलते अब उन्हें पूरे एटर्नल ग्रुप की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
दीपिंदर गोयल की नई भूमिका
दीपिंदर गोयल अब एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर काम करेंगे। वे बोर्ड के साथ मिलकर कंपनी की लंबी अवधि की योजनाओं, विस्तार और नई रणनीतियों पर ध्यान देंगे। कंपनी का कहना है कि उनके अनुभव और विज़न से एटर्नल को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
क्या है एटर्नल ग्रुप
एटर्नल, जोमैटो का कॉरपोरेट ब्रांड है, जिसके अंतर्गत कई बड़े बिज़नेस संचालित होते हैं। इनमें जोमैटो (फूड डिलीवरी), ब्लिंकिट (क्विक कॉमर्स), हाइपरप्योर (B2B सप्लाई) और फीडिंग इंडिया जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
इस नेतृत्व बदलाव की खबर के बाद शेयर बाजार में जोमैटो के शेयरों में हलचल देखी गई है। निवेशक और विश्लेषक यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नए नेतृत्व में कंपनी किस दिशा में आगे बढ़ेगी और ग्रुप की भविष्य की रणनीति कैसी होगी।