फेसबुक फिर हुआ डाउन, लोगों को Log in करने में आ रही दिक्कत

Edited By Updated: 05 Dec, 2018 08:07 PM

facebook is down people are having trouble logging in

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक एक बार फिर डाउन है। इस बार लोगों के अकाउंट लॉक हो रहे हैं और नया पासवर्ड बदलने के लिए कहा जा रहा है। फेसबुक कई लोग ओपन नहीं कर पा रहे हैं और अकाउंट लॉक दिख रहा...

बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक एक बार फिर डाउन है। इस बार लोगों के अकाउंट लॉक हो रहे हैं और नया पासवर्ड बदलने के लिए कहा जा रहा है। फेसबुक कई लोग ओपन नहीं कर पा रहे हैं और अकाउंट लॉक दिख रहा है। पिछले आधा घंटे से लगातार फेसबुक लोग इन करने में लोगों को दिक्कत हो रही है। धीरे-धीरे ज्यादा लोगों के अकाउंट्स लॉक हो रहे हैं। ट्विटर पर ट्रेंड भी शुरू हो चुका है और लोग अलग-अगल तरीके के एरर मैसेज भेज रहे हैं।

PunjabKesari

बार बार फेसबुक डाउन होना, खुद से लॉग आउट होना ये बहुत गंभीर मामला है। क्योंकि बड़ी हैकिंग या डेटा ब्रीच भी इसी तरह होता है। कई बार कंपनियां बड़े डेटा ब्रीच के बाद ऐसा करती हैं, ताकि अकाउंट्स को सिक्योर किया जा सके। इस बार क्या हुआ है। ये बता पाना अभी संभव नहीं है, क्योंकि कंपनी की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

PunjabKesari

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोग फेसबुक के डाउन होने या लॉक होने और न ओपन होने की शिकायत कर रहे हैं। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर भी ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया के कई देशों के लोग फेसबुक डाउन की रिपोर्ट कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स के मुताबिक, फेसुबक लॉग इन करने पर जो एरर मैसेज आ रहा है, जिसमें लिखा है। "Login Error. An unexpected error occurred. Please try logging in again."


पिछली बार भी जब फेसबुक डाउन हुआ था, तो लोगों को ठीक इसी तरह का एरर मैसेज दिखाई दे रहा था। वहीं फेसबुक की ओर से इस संबंध में अभी कोई बयान नहीं आया है। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!