खेत के तहखाना में चल रहा था धंधा, छापा पड़ा तो में 40 लाख के नकली नोट हुए बरामद और... जांच में जुटी पुलिस

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 01:34 PM

fake currency factory busted in banaskantha  40 lakh notes seized

गुजरात के बनासकांठा जिले में पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई डीसा तालुका के महादेविया गांव में की गई। पुलिस ने मौके से करीब 40 लाख रुपये के नकली नोट, पांच...

नेशनल डेस्क : गुजरात के बनासकांठा जिले में पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई डीसा तालुका के महादेविया गांव में की गई। पुलिस ने मौके से करीब 40 लाख रुपये के नकली नोट, पांच प्रिंटर और स्टेशनरी का सामान जब्त किया है।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप ने मारी पलटी... 25% से घटाकर 15% किया टैरिफ, इस देश पर मेहरबान हुए अमेरिकी राष्ट्रपति

खेत के तहखाने से चला रहा था धंधा

पुलिस को सूचना मिली थी कि महादेविया गांव में एक खेत के तहखाने में नकली नोट छापने का काम चल रहा है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने देर रात छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने संजय सोनी और कौशिक श्रीमाली को गिरफ्तार किया, जबकि खेत का मालिक रायमल सिंह परमार मौके से फरार हो गया। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने नकली नोट छापने की बात स्वीकार की है।

मुख्य आरोपी पर पहले से 16 मामले दर्ज

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि फरार आरोपी रायमल सिंह परमार के खिलाफ पहले से ही 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें फिरौती, निषेध कानून का उल्लंघन और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उस पर गुजरात के कठोर सुरक्षा कानून (पासा एक्ट) के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद रायमल ने संजय सोनी के साथ मिलकर अपने खेत में तहखाना बनवाया और वहां नकली नोट छापने की फैक्ट्री शुरू कर दी।

बड़े पैमाने पर छप रहे थे नकली नोट

बरामद उपकरणों और नोटों से यह साफ हो गया है कि आरोपी बड़े पैमाने पर नकली नोट छाप रहे थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह गिरोह कब से सक्रिय था, अब तक कितनी नकली करेंसी तैयार की गई और बाजार में कितनी सप्लाई की गई।

फरार आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी रायमल सिंह की तलाश तेज़ी से की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!